
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जन्मदिन पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केंद्रीय मंत्री को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी। इस बधाई संदेश को रिट्वीट करते हुए स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी का आभार जताया और लिखा कि आपका बहुत आभार सर। अमेठी तैयार है, फिर एक बार मोदी सरकार।
Extremely grateful for your blessings Sir. अमेठी है तैयार #PhirEkBaarModiSarkaar ? https://t.co/plYDUH9q8J
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 23, 2019
गौरतलब है कि बीजेपी ने स्मृति को दोबारा अमेठी से टिकट दिया है। पिछली बार वह अमेठी से राहुल गांधी से हार गईं थीं। पार्टी की ओर से फिर से एक बार उन्हें अमेठी से ही चुनाव मैदान में उतारा गया है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, संबित पात्रा को यहां से मैदान में उतारा