Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कीटनाशक छिड़कते समय बेहोश हुए फौजी की मौत

Written by  Arvind Kumar -- July 19th 2020 12:35 PM -- Updated: July 19th 2020 12:36 PM
कीटनाशक छिड़कते समय बेहोश हुए फौजी की मौत

कीटनाशक छिड़कते समय बेहोश हुए फौजी की मौत

पलवल। (गुरदत्त गर्ग) हथीन थाना इलाका स्थित खेतों में कीटनाशक दवाई छिड़कते समय बेहोश हुए फौजी की बीती देर रात को मौत हो गई। पुलिस ने मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं है। पुलिस ने मामले में शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि गांव मंडोरी निवासी प्रवीन तीन साल पहले फौज में भर्ती हुआ था और उसकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में चल रही थी। वह तीन माह पूर्व घर पर छुट्टी पर आया हुआ था। Soldier fainted while spraying pesticides | Palwal News गत 11 जुलाई को वह अपने खेतों में कीटनाशक दवाई छिड़क रहा था। तो गलती से उस दवाई के कुछ अंश उसके शरीर में चले गए और वह बेहोश हो गया। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हालत जयादा खराब होने के कारण उसने इलाज के दौराम दम तोड़ दिया। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...