Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

सोनीपत एसपी की बड़ी कार्रवाई, मुरथल थाना प्रभारी अरुण कुमार को किया सस्पेंड

Written by  Arvind Kumar -- July 10th 2021 12:53 PM
सोनीपत एसपी की बड़ी कार्रवाई, मुरथल थाना प्रभारी अरुण कुमार को किया सस्पेंड

सोनीपत एसपी की बड़ी कार्रवाई, मुरथल थाना प्रभारी अरुण कुमार को किया सस्पेंड

सोनीपत (जयदीप राठी) पिछले दिनों मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने देश के सबसे मशहूर ढाबों मुरथल में चल रहे चारों ढाबों पर से देह व्यापार व जुए के रैकेट का पर्दाफाश किया था जिसके बाद सोनीपत एसपी जशनदीप रंधावा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरथल थाना प्रभारी अरुण कुमार को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित कर दी है जो कि मुरथल थाना में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच करेगी। बता दें कि 8 जुलाई को देर शाम मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने मुरथल स्थित हैप्पी ढाबा, राजा ढाबा और होटल वेस्टिन से तीन विदेशी युवतियों समेत 12 युवतियों व 3 युवकों को देह व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया था जबकि ब्राउन स्टोन होटल से 9 युवकों को ताश का जुआ खेलते हुए धर दबोचा था। यह भी पढ़ें-  कैबिनेट विस्तार: जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला है. यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन इसके बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों की भूमिका शक के घेरे में आ गई। ऐसे में सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरथल थाना प्रभारी अरुण कुमार को सस्पेंड कर दिया, और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका जांचने के लिए एक टीम का भी गठन कर दिया है जो कि गहनता से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Top News view more...

Latest News view more...