Advertisment

बेटों ने 10 लाख के लिए अपनी ही मां को मार डाला, कोर्ट ने दी ये सजा

author-image
Arvind Kumar
New Update
बेटों ने 10 लाख के लिए अपनी ही मां को मार डाला, कोर्ट ने दी ये सजा
Advertisment
नई दिल्ली। बीमा के पैसे हड़पने के लिए
Advertisment
मां को मौत के घाट उतारने वाले बेटों को कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों बेटों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। publive-image Murder For Insurance Money बेटों ने 10 लाख के लिए अपनी ही मां को मार डाला, कोर्ट ने दी ये सजा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली के ठिठौरी गांव का है। यहां के अमर सिंह और उसके छोटे भाई राहुल सिंह ने
Advertisment
बीमा के पैसों के लिए अपनी ही मां का कत्ल कर दिया था। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- सब तक पहुंचेगी वैक्सीन, डिस्ट्रीब्युशन पर अभी से काम शुरू कर दें राज्य Murder For Insurance Money बेटों ने 10 लाख के लिए अपनी ही मां को मार डाला, कोर्ट ने दी ये सजा
Advertisment
publive-image सहायक शासकीय अधिवक्ता देवदत्त मिश्रा ने बताया कि जांच में पता चला कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई और इसमें वादी और उसका भाई शामिल था। साक्ष्यों व दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने अमर सिंह व उसके छोटे भाई राहुल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन के लिए बॉर्डर किए सील publive-image
Advertisment
Murder For Insurance Money बेटों ने 10 लाख के लिए अपनी ही मां को मार डाला, कोर्ट ने दी ये सजा बता दें कि इन दोनों की मां गुड्डी के नाम दस लाख का बीमा था, जिसके नामिनी दोनों बेटे थे। बेटों ने महज कुछ लाख के लालच में अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया था। लेकिन कोर्ट ने दोनों बेटों को कड़ी सजा सुनाते हुए नजीर पेश की है। -
mother-murder-in-up murder-for-insurance-money son-murdered-mother court-verdict-in-murder-case
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment