Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाएगी सरकार

Written by  Arvind Kumar -- March 03rd 2020 09:43 AM
ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाएगी सरकार

ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाएगी सरकार

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान घोषणा की कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान हुआ है, वहां पर विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी ताकि फसलों के नुकसान का आंकलन किया जा सके और किसानों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए शीघ्र मुआवजा दिया जा सके। सदन में जब कुछ सदस्यों द्वारा गत दिनों हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की तो इस पर मुख्यमंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि सरकार इस विषय में पहले से ही चिंतित है और इसके लिए विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। [caption id="attachment_392865" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Special Girdawari of damaged crop in Haryana ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाएगी सरकार[/caption] गौर हो कि पिछले दिनों प्रदेश में हुई बारिश से गेहूं की फसल में भारी नुकसान हुआ है। तेज आंधी, तूफान और ओलावृ्ष्टि के चलते खेतों में लह लहाती गेहूं की फसल जमीन पर लेट गई। जिसके चलते फसल के उत्पादन पर काफी प्रभाव पड़ेगा। कृषि विशेषज्ञ डॉ. महावीर मलिक ने बताया कि जिले में पलवल ब्लॉक में 44 एम.एम बारिश, होडल व हथीन में 35-35 एम.एम और हसनपुर में 30 एम.एम बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि खेतों में खड़े हुए पानी को निकालने का प्रयास करें। मौसम साफ होने के बाद फसल हवा के चलने से दोबारा उठने का प्रयास करेगी। यह भी पढ़ेंसुरजेवाला की सीएम खट्टर को चुनौती, कहा- गणित पर खुली बहस हो जाए ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...