Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

गर्भवती शिक्षिका के लिए स्कूल ने किए खास इंतजाम, कुछ ऐसे हुआ वेलकम

Written by  Arvind Kumar -- October 24th 2020 01:14 PM
गर्भवती शिक्षिका के लिए स्कूल ने किए खास इंतजाम, कुछ ऐसे हुआ वेलकम

गर्भवती शिक्षिका के लिए स्कूल ने किए खास इंतजाम, कुछ ऐसे हुआ वेलकम

चंडीगढ़। कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक देशभर में स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं। पंजाब में भी कई स्कूलों में अध्यापन गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इस बीच पंजाब के एक स्कूल से दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं। [caption id="attachment_442983" align="aligncenter" width="700"]Shaheed Baba Deep Singh School गर्भवती शिक्षिका के लिए स्कूल ने किए खास इंतजाम, कुछ ऐसे हुआ वेलकम[/caption] यह भी पढ़ें- नेताजी को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी दरअसल इस महामारी के बीच में शहीद बाबा दीप सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गर्भवती अध्यापिका के लिए खास व्यवस्था की गई है। स्कूल प्रबंधन ने अध्यापिका के लिए एक खास कमरा तैयार करवाया है जिसमें बच्चों की तस्वीरें लगी हैं साथ ही कई प्लांट्स भी कमरे में हैं। फ्री पीरियड्स में अध्यापिका इस कमरे में आराम कर सकती हैं। [caption id="attachment_442985" align="aligncenter" width="700"]Shaheed Baba Deep Singh School गर्भवती शिक्षिका के लिए स्कूल ने किए खास इंतजाम, कुछ ऐसे हुआ वेलकम[/caption] स्कूल प्रबंधन ने ये सब जच्चा और बच्चा की सुरक्षा के मद्देनजर किया है। अध्यापिका गुरप्रीत कौर जब स्कूल पहुंची तो उन्हें फुलकारी की छांव में कमरे तक पहुंचाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने एंटीजर्म कोट पहन रखे थे ताकि किसी तरह के इंफेक्शन का खतरा ना हो। यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला [caption id="attachment_442986" align="aligncenter" width="700"]Shaheed Baba Deep Singh School गर्भवती शिक्षिका के लिए स्कूल ने किए खास इंतजाम, कुछ ऐसे हुआ वेलकम[/caption] प्रिंसिपल ममता का कहना है कि स्कूल प्रबंधन कोरोना महामारी को लेकर जारी केंद्र और पंजाब सरकार की गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन कर रहा है। कक्षाओं में भी सख्ती से इन गाइडलाइंस को फॉलो किया जा रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...