Advertisment

होली पर्व के चलते यात्रियों के लिए स्पेशन ट्रेनें, जानिए स्पेशन ट्रेनों के रूट

author-image
Arvind Kumar
New Update
होली पर्व के चलते यात्रियों के लिए स्पेशन ट्रेनें, जानिए स्पेशन ट्रेनों के रूट
Advertisment
अंबाला। (कृष्ण बाली) होली पर्व को लेकर रेल
Advertisment
यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेंनें चलाई जा रही हैं। पहले रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग की तादाद ज्यादा चल रही थी और अब इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी। इस बारे में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आज से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। अंबाला से 6 होली स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं जिसमें से एक दैनिक और 5 साप्ताहिक हैं। Holi Festival Special Train होली पर्व के चलते यात्रियों के लिए स्पेशन ट्रेनें, जानिए स्पेशन ट्रेनों के रूट रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की सूची निम्नलिखित है 01. 02445/02446 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल 02446 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.03.2021 से 31.03.2021 तक श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से सांय 07.55 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 06.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02445 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.03.2021 से 30.03.2021 तक नई दिल्ली से रात्रि 08.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.05 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ऊधमपुर,रामनगर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी और पानीपत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
मास्क ना पहनने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम बोले- प्रतिदिन टेस्टिंग दर भी बढ़ाई जाएगी यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले नितिन गडकरी- अगले एक साल में देश से खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा Holi Festival Special Train होली पर्व के चलते यात्रियों के लिए स्पेशन ट्रेनें, जानिए स्पेशन ट्रेनों के रूट 02. 04998/04997 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 21.03.2021 से 28.03.2021 तक बठिण्डा से प्रत्येक रविवार को रात्रि 09.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.40 बजे वाराणसी पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04997 वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.03.2021 से 29.03.2021 तक वाराणसी से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.50 बजे बठिण्डा पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी रामपुरा फूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनागर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
Advertisment
publive-image03 . 04608/04607 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 04608 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा –वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.03.2021 तथा 28.03.2021 को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से सांय 06.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 10.15 बजे वाराणसी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04607 वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा –साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.03.2021 तथा 30.03.2021 को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09.20 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । Holi Festival Special Train होली पर्व के चलते यात्रियों के लिए स्पेशन ट्रेनें, जानिए स्पेशन ट्रेनों के रूट 4. 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.03.2021 और 25.03.2021 को प्रत्येक वृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से रात्रि 11.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.15 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04923 गोरखपुर- चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.03.2021 और 26.03.2021 को प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 03.30 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 03.00 बजे बरौनी पहुँचेगी । जबकि वापसी दिशा 04039 बरौनी-नई दिल्ली सप्ताह में 2 दिन सुपरफास्ट दिनांक 20.03.2021,24.03.2021, 27.03.2021 और 31.03.2021 को बरौनी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सांय 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 04.15 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी।
Advertisment
publive-image 5. 04510/04509 नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्‍ताहिक स्‍पेशल 04510 नंगलडैम-लखनऊ साप्‍ताहिक स्पेशल दिनांक 22.03.2021 और 29.03.2021 को प्रत्‍येक सोमवार को नंगलडैम से रात्रि 11.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.00 बजे लखनऊ पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04509 लखनऊ-नंगलडैम साप्‍ताहिक दिनांक 23.03.2021 और 30.03.2021 को लखनऊ से प्रत्‍येक मंगलवार को रात्रि 09.30 बजे लखनऊ से प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नंगलडैम पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी रूपनगर, चंडीगढ़, अम्‍बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 6. 04520/04519 नंगलडैम-कोलकत्ता-नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 04520 नंगलडैम-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 20.03.2021 और 27.03.2021 को प्रत्येक शनिवार को नंगलडैम से सुबह 06.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकत्ता पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04519 कोलकत्ता- नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 22.03.2021 और 29.03.2021 को प्रत्येक सोमवार को कोलकत्ता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.55 बजे नंगलडैम पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी आनंदपुर साहिब, रूपनगर, सरहिंद, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पं0 दीन उपाध्याय, पटना,क्यिूल, झाझा, जसीडीह और आसनसोल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। -
indian-railway special-train-for-passengers holi-festival-special-train special-train-list
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment