Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

श्रीसंत पर लगा बैन खत्म, अब पिच पर करेंगे वापसी

Written by  Arvind Kumar -- September 14th 2020 11:26 AM -- Updated: September 14th 2020 01:15 PM
श्रीसंत पर लगा बैन खत्म, अब पिच पर करेंगे वापसी

श्रीसंत पर लगा बैन खत्म, अब पिच पर करेंगे वापसी

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर लगा सात साल का बैन रविवार को खत्म हो गया। अब यह गेंदबाज पिच पर वापसी कर सकेगा। प्रतिबंध समाप्त होने से कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा, 'मैं अब किसी भी तरह के आरोपों से पूरी तरह मुक्त हूं और अब उस खेल का प्रतिनिधित्व करूंगा जो मुझे सबसे अधिक पसंद है। मैं प्रत्येक गेंद पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा फिर चाहे यह अभ्यास ही क्यों ना हो। मेरे पास अधिकतम पांच से सात साल का समय बचा है और मैं जिस भी टीम की ओर से खेलूंगा उसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।' गौरतलब है कि कथित स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत को बीसीसीआई ने अगस्त 2013 में बैन किया था। हालांकि पहले श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंधित लगाया गया था, लेकिन इसके खिलाफ श्रीसंत सुप्रीम कोर्ट गए।

साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा कि वह श्रीसंत पर लगे बैन की अवधि को कम करने पर विचार करे। इसके बाद बीसीसीआई ने बैन की अवधि सात साल कर दी। Sreesanth completes ban period, free to play Again श्रीसंत पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बैन खत्म होने पर उनका घरेलू करियर को दोबारा शुरू करने का इरादा है। ऐसे में देखना होगा कि श्रीसंत कब पिच पर उतरते हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा फिर से मनवाते हैं। यह भी पढ़ें: इस क्रिकेटर ने ऐसा छक्का लगाया कि अपनी ही गाड़ी का शीशा तोड़ दिया ----PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...