Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हिमाचल में ऑनलाइन हुईं ये सेवाएं, अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

Written by  Arvind Kumar -- February 04th 2020 02:47 PM
हिमाचल में ऑनलाइन हुईं ये सेवाएं, अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

हिमाचल में ऑनलाइन हुईं ये सेवाएं, अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

शिमला। लोगों को घर द्वारा पर सेवाएं मुहैया करवाने के लिए हिमाचल सरकार ने बड़ी पहल की है। सरकार ने कई सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। जिससे अब लोगों को इन सेवाओं का फायदा उठाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। राज्य परिवहन विभाग ने आम लोगों को परिवहन संबंधी विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए वैब आधारित सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान से विभिन्न परिवहन सेवाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। इस प्रकार उन्हें परिवहन विभाग के कार्यालयों में आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। [caption id="attachment_386455" align="alignleft" width="290"]State Transport department to provide online transport related services हिमाचल में ऑनलाइन हुईं ये सेवाएं, अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर[/caption]

विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभिन्न परिवहन सेवाओं के लिए राज्य सरकार ने लोकमित्र केन्द्रों/जन सेवा केन्द्रों को अधिकृत किया है, जिनके माध्यम से लोग विभिन्न सेवाओं के लिए आवश्यक शुल्क सहित ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा, उनमें स्वामित्व के स्थानांतरण, पता बदलने, पंजीकरण प्रमाण-पत्र की प्रतिलिपि, आरसी में परिवर्तन, वाहनों के रूपांतरण, पंजीकरण के नवीकरण, अनापत्ति प्रमाण-पत्र, स्वस्थता प्रमाण-पत्र, रोड टैक्स अदायगी, स्पेशल रोड टैक्स अदायगी, नए अथवा प्रतिलिपि अथवा नवीनीकरण अथवा विशेष परमिट, गृह राज्य अधिकार पत्र, गूड्स नेशनल परमिट, नए अथवा नवीनीकरण अथवा प्रतिलिपि व्यापार प्रमाण-पत्र, परमिट के प्रिंट, लर्नरज लाईसेंस, नए अथवा डुप्लिकेट ड्राईविंग लाईसेंस, ड्राईविंग लाईसेंस में नाम, पता अथवा अन्य इसी अतिरिक्त जानकारी में बदलाव, नए अथवा नवीनीकरण अथवा प्रतिलिपि कंडक्टर लाईसेंस आदि के लिए आवेदन शामिल है। प्रवक्ता ने कहा कि लोकमित्र केंद्र इन सेवाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने पर सेवा शुल्क के रूप में 30 रुपये वसूल करेंगे, जबकि परमिट के लिए प्रति पृष्ठ 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह भी पढ़ें: वैश्विक मंदी के बावजूद हिमाचल के राजस्व कर एकत्रीकरण में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...