Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

सावधान! फर्जी BPL या अन्त्योदय कार्ड है तो होगी सख्त कार्रवाई, मंत्री ने दी चेतावनी

Written by  Arvind Kumar -- September 02nd 2020 12:20 PM
सावधान! फर्जी BPL या अन्त्योदय कार्ड है तो होगी सख्त कार्रवाई, मंत्री ने दी चेतावनी

सावधान! फर्जी BPL या अन्त्योदय कार्ड है तो होगी सख्त कार्रवाई, मंत्री ने दी चेतावनी

शिमला। फर्जी BPL या अन्त्योदय कार्ड धारकों के खिलाफ हिमाचल सरकार सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि जो लोग पात्र न होने पर भी गलत तरीके से बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं का दुरूपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग गरीब व जरूरतमंदों को दी जाने वाली सुविधाओं का अनुचित लाभ ले रहे हैं। सभी फर्जी बीपीएल व अन्त्योदय कार्ड धारकों की पहचान कर मामले की छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न कर सके। Strict action to be taken against fake BPL and Antyodaya card holders बता दें कि अभी तक प्रदेश में 125 फर्जी कार्ड धारकों की पहचान हो चुकी है और विभाग द्वारा पहचान का कार्य प्रगति पर है, जिससे ऐसे मामलों के और अधिक बढ़ने की सम्भावना है। मंत्री ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने बीपीएल व अन्त्योदय के लाभ के लिए इन लोगों की अनुशंसा की है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...