Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

दसवीं में फेल होने का तनाव नहीं झेल पाया छात्र हिमांशु!

Written by  Arvind Kumar -- July 12th 2020 04:54 PM
दसवीं में फेल होने का तनाव नहीं झेल पाया छात्र हिमांशु!

दसवीं में फेल होने का तनाव नहीं झेल पाया छात्र हिमांशु!

अंबाला। (कृष्ण बाली) मुलाना के 17 वर्षीय छात्र ने दसवीं कक्षा में फेल होने के चलते तनाव में आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली! हिमांशु के पिता संजीव कुमार ने बताया कि हिमांशु का दसवीं कक्षा का परिणाम आया था। जिसको लेकर उसने ये गलत कदम उठाया। हिमांशु को घर पर छोड़कर में अपनी नाई की दुकान पर चला गया था और उसकी माँ किसी घर में साफ सफाई का काम करती है। जब घर पर कोई नहीं था तो उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हिमांशु के दोस्त चिराग ने बताया कि रिजल्ट पूछने के लिए हिमांशु को फोन किया था जब फोन नहीं उठाया तो वे उसके घर आये तब पता लगा कि उसने फांसी लगा ली है! Student commits suicide for failing in exam वहीं हादसे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हस्पताल पहुंचाया व् पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। Student commits suicide for failing in examजांच अधिकारी एएसआई ज्ञान चंद ने बताया कि हिमांशु ने दसवीं कक्षा में फेल होने की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी! ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...