Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

सरकारी स्कूल में दी जाती है आर्मी जैसी ट्रेनिंग, सेना की ड्रैस में स्कूल आते हैं बच्चे

Written by  Arvind Kumar -- February 27th 2019 04:46 PM -- Updated: February 27th 2019 04:49 PM
सरकारी स्कूल में दी जाती है आर्मी जैसी ट्रेनिंग, सेना की ड्रैस में स्कूल आते हैं बच्चे

सरकारी स्कूल में दी जाती है आर्मी जैसी ट्रेनिंग, सेना की ड्रैस में स्कूल आते हैं बच्चे

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) कालांवाली क्षेत्र के गांव पाना स्थित राजकीय विद्यालय देश भक्ति की मिसाल पेश कर रहा है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ आर्मी जैसी ट्रेनिंग दी जाती है और उनकी ड्रेस भी सैनिकों वाली ही होती है। [caption id="attachment_262521" align="aligncenter" width="700"]Army School राजकीय विद्यालय देश भक्ति की मिसाल पेश कर रहा है[/caption] इस गांव के लगभग 16 युवा सेना में भर्ती हो चुके हैं। हालांकि इस गांव की आबादी 1500 के करीब है और सभी में देश भक्ति का जज्बा कूट कूट कर भरा है। [caption id="attachment_262524" align="aligncenter" width="700"]Army School इस गांव के लगभग 16 युवा सेना में भर्ती हो चुके हैं।[/caption] स्कूल में बच्चे रस्सी पर चलते हैं, रिवर क्रॉसिंग और टायरों के बीच में से गुजरना उनकी रूटीन है। स्कूल में 3 दिन आर्मी का 3 दिन स्काउट की वर्दी पहनने का प्रावधान रखा गया है। [caption id="attachment_262525" align="aligncenter" width="700"]Army School रिवर क्रॉसिंग और टायरों के बीच में से गुजरना बच्चों की रूटीन है[/caption] यह भी पढ़ें : पुलवामा में सैनिकों पर हुए कायराना हमले के बाद आक्रोश में देश के लोग, बदले की मांग लगभग 2 साल पहले स्कूल प्रिंसिपल परविंदर शर्मा ने इस मुहिम की शुरुआत की थी। परविंदर शर्मा स्काउट मास्टर भी हैं उन्होंने बिना एक्स्ट्रा फीस के ही स्कूल में ही ट्रेनिंग की व्यवस्था कर दी। जिससे विद्यार्थियों में सेना और देश के प्रति सेवा की भावना उत्पन्न हो। [caption id="attachment_262526" align="aligncenter" width="700"]School Principal लगभग 2 साल पहले स्कूल प्रिंसिपल परविंदर शर्मा ने इस मुहिम की शुरुआत की थी।[/caption] यह भी पढ़ेंसीएम खट्टर ने वायु सेना की सीमा पार की गई कार्रवाई को सराहा वहीं इसमें गांव वासियों का भी पूरा सहयोग स्कूल प्रशासन को मिल रहा है। स्कूल के विद्यार्थी भी आर्मी की ट्रेनिंग लेकर खुश हैं और सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। [caption id="attachment_262523" align="aligncenter" width="700"]Army School इसमें गांव वासियों का भी पूरा सहयोग स्कूल प्रशासन को मिल रहा है[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...