Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

सावधान! कहीं आपके घर में प्रयोग होने वाला घी नकली तो नहीं ?

Written by  Arvind Kumar -- June 02nd 2019 09:55 AM
सावधान! कहीं आपके घर में प्रयोग होने वाला घी नकली तो नहीं ?

सावधान! कहीं आपके घर में प्रयोग होने वाला घी नकली तो नहीं ?

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) देश के मशहूर ब्रांड अमूल के नाम से बनाए जा रहे नकली देसी घी के काले कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में एक आदमी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अमूल के नाम से फरीदाबाद के सेक्टर 58 में यह घी बनाकर इसे मार्केट में बेचा जा रहा था। अधिकारी इस मामले में लगभग 500 किलो घी बरामद होने का दावा कर रहे हैं, जबकि आरोपी 200 किलो से अधिक घी पकड़े जाने का दावा कर रहा है। [caption id="attachment_302553" align="aligncenter" width="700"]faridabad police 2 अमूल के नाम से नकली देसी घी बनाने के काले कारोबार का भंडाफोड़[/caption] फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा की फरीदाबाद में यह नकली घी कब से बनाया जा रहा था और मार्केट में इसे कब से सप्लाई किया जा रहा था। [caption id="attachment_302552" align="aligncenter" width="700"]faridabad police 1 लगभग 500 किलो घी बरामद कर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार[/caption] दरअसल स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी फरीदाबाद के ट्रांसपोर्ट नगर से होकर निकलने वाली है जिसमें अमूल ब्रांड के नाम से नकली घी है। सूचना देने वाले ने यह भी बताया कि डालडा घी मिक्स करके अमूल के नाम से यह बनाया जाता है और मार्केट में दुकानदारों को बेचा जाता है। यह भी पढ़ें : नकली करंसी के साथ पकड़े आरोपी रिमांड पर भेजे, पूछताछ में जुटी पुलिस

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...