Wed, Apr 17, 2024
Whatsapp

सुखबीर बादल की अपील, किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दल हों एकजुट

Written by  Arvind Kumar -- July 26th 2021 05:58 PM -- Updated: July 26th 2021 06:01 PM
सुखबीर बादल की अपील, किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दल हों एकजुट

सुखबीर बादल की अपील, किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दल हों एकजुट

नई दिल्ली। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिअद-बसपा गठबंधन में संसद सत्र के पहले दिन से ही किसानों के मुददे को उठाया है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब और देश के किसानों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अन्य राजनीतिक दलों से भी अपील करते हैं कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हों कि अन्नदाता किसी भी तरह से कमजोर न हो। अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार वास्तव में सरकार किसानों की भलाई के बारे में चिंतित है तो उन्हें यह घोषणा करनी चाहिए कि तीनों खेती कानूनों को रदद किया जा रहा है। इसके बाद किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक कदमों पर किसानों के साथ विचार विमर्श किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- किसानों को लौटाने होंगे पीएम सम्मान निधि के 2.34 करोड़ यह भी पढ़ें- ट्रक का टायर बदल रहा था क्लीनर, गाड़ी ने रौंद डाला SAD-BSP will honour martyrs of Kisan Andolan once it forms govt in 2022: Sukhbir Singh Badalउन्होंने कहा कि सरकार हालांकि ऐसा करने को तैयार नहीं है, क्योंकि उसका तीनों काले कानून रदद करने का कोई इरादा नहीं है। SAD will boycott PM Narendra Modi's briefing on COVID-19: Sukhbir Singh Badalवहीं सोमवार को भी हरसिमरत कौर बादल, सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ तथा नरेश गुजराल सहित शिअद-बसपा के सांसदों ने ‘काले कानून वापिस लो’ और ‘किसानों की मांगे पूरी करो’ के नारे लगाते हुए संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी रखा और तीनों काले कानूनों को निरस्त करने की मांग की।


Top News view more...

Latest News view more...