Advertisment

पेगासस जासूसी के आरोपों की जांच को लेकर अगले सप्ताह आदेश सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट

author-image
Arvind Kumar
New Update
पेगासस जासूसी के आरोपों की जांच को लेकर अगले सप्ताह आदेश सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट
Advertisment
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पेगासस जासूसी के आरोपों की जांच के लिए तकनीकी समिति गठित करने और इस बाबत अगले सप्ताह आदेश सुनाने का गुरुवार को संकेत दिया। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह मौखिक जानकारी एक अन्य मामले के विशेष उल्लेख के दौरान दी। publive-image
Advertisment
Pegasus Spyware row: SC to hear next week plea seeking inquiry headed by top court judge न्यायमूर्ति रमन ने याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र उदय सिंह से कहा कि न्यायालय को इसी सप्ताह आदेश सुनाना था, लेकिन प्रस्तावित तकनीकी समिति के एक प्रस्तावित सदस्य ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के कारण समिति का हिस्सा बनने से इनकार किया है। इसलिए आदेश में देरी हुई है, लेकिन अगले सप्ताह इसमें आदेश जारी कर दिया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि शीर्ष अदालत जल्द ही सदस्यों का नाम तय कर लेगी और अगले सप्ताह आदेश सुनाएगी। publive-imageयह भी पढ़ें- 25 सितंबर को जींद में होगी इनेलो की सम्मान रैली, राष्ट्रीय स्तर के नेता करेंगे शिरकत यह भी पढ़ें- ब्रिटेन ने कोविशील्ड को दी मान्यता, सर्टिफिकेट पर उठाए सवाल publive-imageगौरतलब है कि न्यायमूर्ति रमन, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की खंडपीठ ने गत 13 सितम्बर को इस मामले में उस वक्त फैसला सुरक्षित रख लिया था, जब केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर इस मामले में अतिरिक्त हलफनामा दायर करने से इनकार कर दिया था। (इनपुट-यूनिवार्ता)-
supreme-court pegasus-espionage
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment