Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

जामिया घटनाक्रम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Written by  Arvind Kumar -- December 17th 2019 09:50 AM
जामिया घटनाक्रम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

जामिया घटनाक्रम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

नई दिल्ली। जामिया घटनाक्रम के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई की करेगा। वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह, कॉलिन गोंसाल्विस सहित अन्य वकीलों ने चीफ जस्टिस से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने की गुहार की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के मसले पर मंगलवार को सुनवाई करने का निर्णय लिया। [caption id="attachment_370126" align="aligncenter" width="700"]SC-3 जामिया घटनाक्रम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज[/caption] हालांकि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा, ‘हम अधिकारों का निर्धारण करेंगे, लेकिन दंगों के माहौल में नहीं, इस सब को रोकेंगे और फिर हम इस पर संज्ञान लेंगे। हम अधिकारों और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के खिलाफ नहीं हैं।‘ यह भी पढ़ेंCAB को लेकर दिल्ली में हुए बवाल पर बोलीं प्रियंका, आवाज उठाने वालों का दमन कर रही सरकार वहीं चीफ जस्टिस ने कहा कि छात्र हैं, इसलिए उन्हें हिंसा करने या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम पुलिस कर रही है। इसमें कोर्ट ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। पहले शांति बहाल होने दें। अगर हिंसा जारी रहती है तो तो वे इसे कल सुन लेंगे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...