Advertisment

सुरजेवाला ने की मोरनी में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा, मामले वापस लेने की मांग

author-image
Arvind Kumar
New Update
सुरजेवाला ने की मोरनी में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा, मामले वापस लेने की मांग
Advertisment
चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव, चौधरी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोरनी में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिसिया लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। रणदीप ने कहा कि खट्टर सरकार पिछले 54 साल के इतिहास में सबसे जन विरोधी एवं अलोकप्रिय सरकार है। उन्होंने साफ़ कहा कि धरती पुत्र किसान, सरकार की दमनकारी नीतियों के सामने नहीं झुकेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। publive-image उन्होंने कहा कि मोरनी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई किसानों को चोट आई और एक ट्रैक्टर को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया।
Advertisment
Congressयह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों को 25% का डिस्काउंट यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के दौरान सेवा करने वाले समाजसेवी रामसिंह राणा सम्मानित
Advertisment
Kisan Andolan : Farmers celebrated Black Day against agricultural laws In Indiaउन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व सिविल ड्रेस में ही पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठियां मारी है, उनके रास्ते रोकने के लिए पुलिस वाहन बीच मे लगा दिए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार पौने सात माह से चल रहे किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन को कमजोर करने के लिए दमनकारी हथकंडे अपनाने का घिनौना प्रयास कर रही है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि ब्लाक पिंजोर के किसानों ने भाजपा के मंत्रियों या प्रतिनिधियों का विरोध किया हो परन्तु अब मामले दर्ज कर किसानों को दबाने का काम करना निंदनीय है। Kisan Andolan : Farmers celebrated Black Day against agricultural laws In Indiaसुरजेवाला ने कहा कि ऐसे मामले दर्ज करने से न केवल किसानो का मनोबल बढ़ेगा वहीं भाजपा जजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा भी जनता के समक्ष उजागर हो चुका है। उन्होंने किसानों पर मोरनी में दर्ज मामले तत्काल रद्द करने की माँग की है। -
haryana-latest-news congress-leader-randeep-surjewala lathi-charge-on-farmers-in-morni morni-cm-khattar-function
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment