Advertisment

हिमाचल: विपक्ष के नेता सहित 5 कांग्रेसी सदस्यों का निलंबन रद्द

author-image
Arvind Kumar
New Update
हिमाचल: विपक्ष के नेता सहित 5 कांग्रेसी सदस्यों का निलंबन रद्द
Advertisment
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में हुए हंगामें के 6 दिन से दोनों पक्षों के बीच चला आ रहा गतिरोध आज ख़त्म हो गया। विधानसभा अध्यक्ष व
Advertisment
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ विपक्ष के सदस्य की बैठक में गतिरोध समाप्त करने पर सहमति बनी। उसके बाद संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में निलंबन को वापिस लेने का प्रस्ताव लाया व निलंबित विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, विनय कुमार, सुंदर सिंह, हर्षबर्धन चौहान व सतपाल रायजादा का निलंबन वापिस ले लिया। Suspension of MLA Canceled हिमाचल: विपक्ष के नेता सहित 5 कांग्रेसी सदस्यों का निलंबन रद्द विपक्ष की तरफ से आशा कुमारी ने कहा कि लोकतांत्रिक परम्पराओं का सम्मान करते हुए सदस्यों के निलबंन को वापिस लेने पर सहमति बनी है। आगे से सदन के अंदर बेहतर माहौल बने इस के लिए दोनों पक्ष भाषा पर संयम रखें। इसमें कांग्रेस की तरफ से धनी राम शांडिल व सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गतिरोध ख़त्म करने को लेकर धन्यवाद किया। publive-imageमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि 26 फ़रबरी को जो हुआ उसको भूलकर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान मीडिया ने सत्ता पक्ष व विपक्ष की बात जनता तक पहुंचाई लेकिन मज़ा आमने-सामने चर्चा में आता है। विवाद कितना भी बड़ा हो समाधान संवाद से ही होता है। विपक्ष का स्वागत है सबको मिलकर अपने दायित्व को निभाना है। इसी के साथ विपक्ष के पांचों सदस्यों का निलंबन सर्वसम्मति से वापिस ले लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा ही इसके लिए गतिरोध टूटना जरूरी था।
Advertisment
publive-image यह भी पढ़ें:- ‘पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार’ यह भी पढ़ें:- सास को मौत के मुंह में धकेल रही थी बहू, महिला आयोग ने छापा मारा तो…
Advertisment
Suspension of MLA Canceled हिमाचल: विपक्ष के नेता सहित 5 कांग्रेसी सदस्यों का निलंबन रद्द आखिरकार 6वें दिन विपक्ष के नेता सहित 5 सदस्य सदन के अंदर गए व दोपहर बाद कार्यवाही में भाग लिया। सदन में जाने से पहले मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सदन सत्ता पक्ष व विपक्ष के सहयोग से चलता है। लोकतांत्रिक परमपराओं के लिए ये जरूरी था। इसमें विपक्ष के सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की है सभी का धन्यवाद है। विपक्ष सदन के अंदर प्रदेश हित के मुद्दों को उठाता रहेगा। जहां जरूरी होगा विरोध भी किया जाएगा। publive-image Suspension of MLA Canceled हिमाचल: विपक्ष के नेता सहित 5 कांग्रेसी सदस्यों का निलंबन रद्द गतिरोध ख़त्म होने के बाद अब 6 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में विपक्ष मौजूद रहेगा। गतिरोध को ख़त्म करने के लिए कॉमरेड राकेश सिंघा ने अहम भूमिका अदा की व विधानसभा अध्यक्ष के दखल के बाद गतिरोध समाप्त हो गया। 26 फ़रवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विपक्ष ने राज्यपाल का रास्ता रोककर हंगामा किया था। उसके बाद विपक्ष के पांच सदस्यों का निलंबन करने के साथ उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई थी। निलंबन तो आज वापिस हो गया है अब एफआईआर के वापिस होने की उम्मीद है। -
himachal-vidhansabha himachal-latest-news suspension-of-mla-canceled himachal-budget-2021 leader-of-opposition-mukesh-agnihotri
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment