Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

T-20 world cup: शमी की गेंदबाजी और कोहली की फील्डिंग का कमाल, जादुई ओवर की आखिरी चार गेंदों पर झटके चार विकेट

Written by  Vinod Kumar -- October 17th 2022 02:03 PM
T-20 world cup: शमी की गेंदबाजी और कोहली की फील्डिंग का कमाल, जादुई ओवर की आखिरी चार गेंदों पर झटके चार विकेट

T-20 world cup: शमी की गेंदबाजी और कोहली की फील्डिंग का कमाल, जादुई ओवर की आखिरी चार गेंदों पर झटके चार विकेट

T-20 world cup warm up match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) में हो रहे टी-20 विश्व कप (T-20 world cup) अभियान की जीत के साथ शुरुआत की है। आज ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले वॉर्म मैच में भारत ने जीत के साथ शुरूआत की। भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 6 विकेट से हराया। मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने चार गेंदों में चार विकेट झटककर भारत को जीत दिलवाई। रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन शमी ने 6 गेंदों में सिर्फ 4 ही रन दिए। पहली दो गेंदों पर दो-दो रन आए। इसके बाद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया और चार गेंदों में चार विकेट गिरा दिए। एक विकेट कोहली के शानदार थ्रो के कारण रन आउट हुआ, जबकि तीन विकेट शमी के खाते में गए। इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से 186 रन बनाए। राहुल ने 57 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की पारी खेली। भारत की शुरुआत शानदार रही। केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो खराब फॉर्म से जूझ रहे फिंच ने फॉर्म में वापसी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। एरॉन फिंच ने 54 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 18 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने भी 23 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 15, विराट कोहली ने 19, दिनेश कार्तिक ने 20 और हार्दिक पंड्या ने 2 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत मिली थी। 5 ओवर में ही स्कोर बिना विकेट के 50 के पार पहुंचा दिया था। फिंच के साथ बैटिंग करने आए मिचेल मार्श ने 19 बॉल में 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 64 रन पर भुवनेश्वर कुमार ने झटका।


Top News view more...

Latest News view more...