Advertisment

सिरसा पुलिस ने साढ़े 10 किलो डोडा पोस्त बरामद, लहसुन के ट्रक में छुपाकर लाए थे नशे की खेप

author-image
Vinod Kumar
New Update
सिरसा पुलिस ने साढ़े 10 किलो डोडा पोस्त बरामद, लहसुन के ट्रक में छुपाकर लाए थे नशे की खेप
Advertisment
सिरसा/सुरेन सावंत: कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त और चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गांव देसूजोधा क्षेत्र में खेत में बने एक मकान से साढ़े 10 क्विंटल 50 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है। बरामद की गई डोडापोस्त की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लहसुन के ट्रक के बीच में छुपाकर डोडापोस्त सिरसा लाए थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisment
publive-image गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सुरेंद्र सिंह व हर गोबिंद निवासियान देसुजोंधा जिला सिरसा के रूप में हुई है। पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। publive-image पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली गांव देसूजोंधा स्थित खेत में बने एक मकान में भारी मात्रा में डोडा चूरापोस्त छिपाकर रखा हुआ है। तस्कर उसे सप्लाई करने की फिराक में हैं। publive-image सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत प्रभाव से गांव देसूजोधा में दबिश देकर मौका से दो व्यक्तियों को काबू कर करीब 50 लाख रुपए का साढ़े 10 क्विंटल किलाग्राम डोडा पोस्त बरामद कर लिया। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि डोडा पोस्त की खेप मध्यप्रदेश से लाई गई थी। इसे डबवाली और उसके साथ लगते पंजाब में सप्लाई किया जाना था। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।-
-crime haryana sirsa drugs doda-churapost
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment