Advertisment

ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की निकालनी पड़ी आंख, जरूरत अनुसार नहीं मिले इंजेक्शन

author-image
Arvind Kumar
New Update
ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की निकालनी पड़ी आंख, जरूरत अनुसार नहीं मिले इंजेक्शन
Advertisment
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद के निजी मेट्रो अस्पताल में कोरोना के चलते बुजुर्ग महिला एडमिट हुई। कोरोना ठीक हो गया तो 13 मई को ब्लैक फंगस डायग्नोज़ हुआ जिसके बाद अस्पताल प्रशाशन ने सरकार से गुहार लगाई की ब्लैक फंगस के इलाज के लिए कारगर इंजेक्शन उपलब्ध कराये जाएं। लेकिन जितने मिलने चाहिए नहीं मिले जिसके चलते बुजुर्ग महिला की ऑपरेशन करके आंख निकालनी पड़ी। अब और इंजेक्शन की जरूरत है लेकिन हर जगह गुहार लगाने पर भी हाथ खाली है, लिहाजा अब मरीज की जान पर बन आई है। publive-image जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के निजी हॉस्पिटल में एडमिट ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला को सरकार से 10 दिन में सिर्फ 6 इंजेक्शन ही मिले हैं अब तक जरूरत अनुसार इंजेक्शन न मिलने पर दिमाग में ब्लैक फंगस का खतरा बन गया है जिससे जान भी जोखिम मे आ गई है।
Advertisment
publive-imageडॉक्टरों के अनुसार ब्लैक फंगस पीड़ित महिला को डेली 5 इंजेक्शन की जरूरत है लेकिन अब तक सिर्फ 6 ही मिले हैं। महिला के शरीर में ब्लैक फंगस आंखों में होने की वजह से ऑपरेशन करके डॉक्टरों को आंख बाहर निकालनी पड़ गई है। यह भी पढ़ें- हरियाणा ने दिखाई कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए नई राह यह भी पढ़ें- आसिफ हत्याकांड में संलिप्त दो और आरोपी गिरफ्तार
Advertisment
Can people without Covid get black fungus? Experts explainअब महिला के बेटे ने इंजेक्शन के लिए सरकार से गुहार लगाई है। इंजेक्शन के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, फरीदाबाद के जिला उपायुक्त यशपाल यादव को भी ट्वीट किया है। publive-imageपीड़ित महिला के बेटे का कहना है जिस हॉस्पिटल में उनकी माता एडमिट है, उस हॉस्पिटल के द्वारा विभाग को लिखने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे और अब एक आंख निकालने के बाद ब्लैक पंकज का दीमाग में पहुंचे का खतरा लगातार बना हुआ है! -
haryana-news-in-hindi injections-for-black-fungus-treatment woman-eye-removed faridabad-metro-hospital
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment