Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

Written by  Arvind Kumar -- August 19th 2021 04:43 PM
मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। उत्तर भारत में अगले एक दो दिन में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 19 से 21 अगस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बन गए हैं। इस बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी, जिससे बीते कुछ हफ्तों से पड़ रही उमस व तेज गर्मी से राहत मिलेगी। Heavy rainfall in Punjab, Haryana, Himachal Pradesh to continue: IMDयह भी पढ़ें- अयोग्य घोषित 11 दलबदलू पूर्व विधायक वर्षों से ले रहे पेंशन, RTI में खुलासा यह भी पढ़ें- पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारणों का अध्ययन करने के लिए पहुंची टीम Heavy rainfall brings respite to people in Punjab, Chandigarh, and Haryana तेज गर्मी व उमस से बेहाल उत्तर भारत में करीब दो सप्ताह बाद मानसून फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी व उमस से जल्द राहत मिल सकती है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 अगस्त को बारिश का अनुमान है।


Top News view more...

Latest News view more...