Advertisment

सियाचिन में शहीद हुए 21 वर्षीय तरुण भारद्वाज पर पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव

author-image
Arvind Kumar
New Update
सियाचिन में शहीद हुए 21 वर्षीय तरुण भारद्वाज पर पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
Advertisment
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान सियाचिन में शहीद हुए 21 साल का तरुण भारद्वाज का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव भोंडसी पहुंचा। इस दौरान गांव के हर युवा की जुबान पर तरुण भारद्वाज अमर रहे, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे गुंजायमान रहे। रियल हीरो को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। publive-image
Advertisment
publive-imageशहीद तरुण के परिजनों के मुताबिक तरुण सिपाही पद पर भर्ती हुआ लेकिन फौज का अफसर बनने के लिए लगातार पढ़ाई करने में जुटा था। तरुण भारद्वाज के चाचा की माने तो देश भक्ति का जज़्बा उसमें कूट कूट कर भरा था। तरुण जब नवंबर में 28 दिन की छुट्टी पर घर आया तो गांव के युवाओं को फौज में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता रहा। publive-imageयह भी पढ़ें-  किसान आंदोलन में शामिल 3 युवक अवैध हथियारों समेत काबू यह भी पढ़ें-  गुजरात के प्रतिनिधिमंडल ने जानी हरियाणा की खेल नीति की बारीकियां publive-imageदरअसल देश की सरहदों की रक्षा करते अपने साथियों के साथ पेट्रोलिंग करते हुए तरुण बर्फ के तूफान में फंस गया था। तरुण भारद्वाज गुरुग्राम के भोंडसी गाव का रहने वाला था और 2019 में 16 राजपूत में भर्ती हुआ था। परिजनों की माने तो उसकी पहली पोस्टिंग जम्मू तो दूसरी पोस्टिंग सियाचिन में हुई थी।-
indian-army siachen tarun-bhardwaj
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment