Advertisment

सोनीपत में धीरे-धीरे घट रहा कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा

author-image
Arvind Kumar
New Update
सोनीपत में धीरे-धीरे घट रहा कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा
Advertisment
सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत में एक समय ऐसा था कि हर रोज सैकड़ों मरीज कोविड 19 से संक्रमित होकर आ रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे कोविड 19 का संक्रमण कम होता जा रहा है। अब सोनीपत में 2815 कोरोना संक्रमित मरीज़ों में से 2282 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं और 32 मरीज़ जान गंवा चुके हैं, अभी सोनीपत में 501 केस एक्टिव केस हैं और कोरोना को मात देकर घर लौट रहे मरीज़ अन्य मरीज़ों की प्रेरणा बन रहे है।
Advertisment
publive-imageसोनीपत में कोविड-19 को मात देकर घर लौटे दीपक जैसे कोरोना संक्रमित मरीज अन्य मरीजों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। जब दीपक घर लौटा तो परिवार वालों ने फूल माला और ढोल नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया। The number of corona infected patients gradually decreasing in Sonipat 20 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुआ दीपक 8 दिन के बाद हॉस्पिटल में ईलाज़ कराकर घर लौट आया है। दीपक ने कहा कि सावधानी से ही कोरोना को हराया जा सकता है, मास्क लगाकर रखना चाहिए। मैं 8 दिन बाद घर से लौटा हूं और उम्मीद करता हूं कि सब ठीक होकर घर लौटे। वहीं दीपक के भाई अंकित ने कहा कि आज मेरा भाई कोरोना की जंग जीतकर लौटा है। आज हमें इस बात की खुशी है, हमने ढोल बजाकर और फूल मालाएं पहना कर उसका स्वागत किया है। The number of corona infected patients gradually decreasing in Sonipat अगर सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो फिलहाल 2815 टोटल मरीज हैं और 2282 मरीज़ ठीक होकर कोरोना को हरा कर घर जा चुके हैं। सोनीपत में रिकवरी रेट 81 प्रतिशत से ज्यादा है। ---PTC NEWS----
coronavirus-haryana corona-cases-reducing-in-sonipat
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment