Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा के गांव होंगे चकाचक, गांवों में शहरों की तर्ज पर बनेंगे सेक्टर : दुष्यंत चौटाला

Written by  Arvind Kumar -- March 14th 2020 10:07 AM -- Updated: March 14th 2020 10:08 AM
हरियाणा के गांव होंगे चकाचक, गांवों में शहरों की तर्ज पर बनेंगे सेक्टर : दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के गांव होंगे चकाचक, गांवों में शहरों की तर्ज पर बनेंगे सेक्टर : दुष्यंत चौटाला

इसराना। प्रदेश सरकार में जेजेपी की हिस्सेदारी होने के करीब चार माह बाद इसराना में हुई युवा प्र्रेरणा दिवस रैली में दुष्यंत चौटाला ने अपने भाषण के माध्यम से न केवल गठबंधन सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों को जनता के सामने रखा बल्कि भविष्य में युवाओं को रोजगार, फसल खरीद, गांवों के विकास, किसानों को टेंशन फ्री करने सहित अन्य सुविधाओं के लिए गठबंधन सरकार की योजनाएं बताई। वे यहां अपने पिता पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला के 59 वें जम्र दिवस पर आयोजित युवा प्रेरणा दिवस पर रैली को संबोधित कर रहे थे। जेजेपी सरंक्षक डा. अजय सिंह चौटाला व दुष्यंत चौटाला ने यहां रैली स्थल पर पहुंचते ही पूर्व उपप्रधानमंत्री व जननायक स्व. देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में हरियाणा में मॉडर्न विलेज बनाने की सरकार की योजना का खुलासा करते हुए कहा कि गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सेक्टर विकसित किए जाएंगे। इन गांवों में वे सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो सुविधाएं शहरों के सेक्टरों में मिलती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिहायशी क्षेत्रों की डिमांड लगातार बढ़ रही है और गठबंधन सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि गांवों को भी शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाए। [caption id="attachment_395209" align="aligncenter" width="700"]The villages of Haryana will be sparkled- Sectors, on the pattern of cities says Dy. CM in Panipat Rally हरियाणा के गांव होंगे चकाचक-गांवों में शहरों की तर्ज पर बनेंगे सेक्टर : दुष्यंत चौटाला[/caption] डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा कि फसल खरीद को लेकर भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि गेहूं ही नहीं बाजरे की फसल का भी एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि गेहूं का उठान समय पर हो, इसके लिए मंडियों में बारदाने की कमी नहीं होगी। इस बाबत सरकारी अधिकारियों से तीन-तीन बैठकें कर उन्हें कड़े निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि धान उत्पादक किसानों को पराली का सदुपयोग करने के लिए 100 रूपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि प्रदान की है। यही नहीं कांग्रेस की सरकारों में किसान को 50 हजार का ब्याज रहित ऋण लेने के लिए किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था परन्तु वर्तमान सरकार ने किसानों को 3 लाख रूपये तक बिना ब्याज का ऋण देने की योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने धान ख्ररीद पर अनेक सवाल उठाए थे, हरियाणा में पहली बार जेजेपी-भाजपा गठबंधन सरकार ने धान मिलों की फिजिकल वैरिफिकेशन करवा कर इस समस्या का निवारण किया है और जिन राइस मिलों पर पैनल्टी लगाई गई थी, उनसे पैनल्टी का 60 प्रतिशत जमा करवा लिया है। ओलावृष्टि और बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों को टेंशन फ्री किया जाएगा। उन्हें एक-एक दाने के नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर की जाएगी। प्रदेश में फरवरी व मार्च माह में फसलों में हुए नुकसान के मुआवजे के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश संबंधित जिला उपायुक्तों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में भिवानी, झज्जर व अन्य जिलों में ओलावृष्टि से किसानों की फसल क्षतिग्रस्त हो गई थी। इनकी स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को 26 करोड़ की राशि प्रदान की गई है। [caption id="attachment_395208" align="aligncenter" width="700"]The villages of Haryana will be sparkled- Sectors, on the pattern of cities says Dy. CM in Panipat Rally हरियाणा के गांव होंगे चकाचक-गांवों में शहरों की तर्ज पर बनेंगे सेक्टर : दुष्यंत चौटाला[/caption] सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को उनकी हिस्सेदारी देने के लिए निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार इस वायदे को कानून बनाने से पहले गहनता से अध्ययन कर रही है। उन्होंने अन्य राज्यों में लागू किए गए निजी क्षेत्र के आरक्षण बिल को अदालतों में ले जाने का जिक्र करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार इस प्रस्ताव को विधानसभा में लाने से पहले हर कानूनी बाधा को दूर कर लेना चाहती है ताकि भविष्य में इसे लागू करने में कोई बाधा न आए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार वर्तमान युग में महत्वपूर्ण आवश्यकता है, लोग डीसी रेट पर बच्चों को नौकरी दिलवाने की बात करते हैं लेकिन सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि प्रतिभावान युवाओं को सरकारी नौकरी मिला करेगी। बुढ़ापा पेंशन 5100 रूपये देने को लेकर दुष्यंत चौटाला ने रैली में अपना इरादा दोहराया। दुष्यंत चौटाला ने सड़कों लेकर कहा कि स्टेट हाइवे व जिले से जिले से जोड़ने वाली सड़कों का नवीनीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। सड़कों में गढ्ढों की शिकायत को ठेकेदार ने यदि 96 घंटे नहीं भरा तो ठेकेदार पर 1000 रुपये जुर्माना हर रोज लगाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा कि ने पिछले चार माह में उनके पास विभिन्न विभागों से जुड़ीं 82 हजार 893 से अधिक जनता की शिकायतें मिली हैं जिनका निवारण हेतु संबंधित विभागों के पास भेज दिया गया है। डिप्टी सीम ने कहा कि डा. अजय चौटाला का 59 वां जम्र दिन है और मैं मुक्त कंठ से घोषणा करता हूं कि आगामी 59 दिनों में ही की गई घोषणाओं में प्रमुख घोषणओं को अमल में लाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के बजट में पहली बार हरियाणा के एतिहासिक गांव राखीगढ़ी के विकास के लिए 500 करोड़ रूपये की राशि देने की व्यवस्था की गई। रोजगार मेलों की संख्या बढ़ाने पर रोजगार मंत्री अनूप धानक की डिप्टी सीएम ने तारीफ। यह भी पढ़ेंसरकारी अस्पताल का छज्जा गिरने से 4 चोटिल, प्रशासन लापरवाही मानने को तैयार नहीं! ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...