Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा के इस विधायक ने चंडीगढ़ में मिलने वाला फ्लैट किया सरेंडर, गनमैन पहले ही लौटा दिए हैं

Written by  Arvind Kumar -- July 28th 2020 01:33 PM
हरियाणा के इस विधायक ने चंडीगढ़ में मिलने वाला फ्लैट किया सरेंडर, गनमैन पहले ही लौटा दिए हैं

हरियाणा के इस विधायक ने चंडीगढ़ में मिलने वाला फ्लैट किया सरेंडर, गनमैन पहले ही लौटा दिए हैं

चंड़ीगढ़। एनआइटी-86, फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा चंडीगढ़ में विधायक को मिलने वाला फ्लैट सरेंडर कर दिया है। इस बाबत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र भी लिख दिया है। इससे पहले उन्होंने 5 फरवरी को यात्रा भत्ता नहीं लेने संबंधी पत्र विधानसभा अध्यक्ष को लिखा था। इसके बाद 8 मार्च को उन्होंने अपने दोनों गनमैन भी पुलिस प्रशासन को वापस लौटा दिए थे। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान 19 अप्रैल को उन्होंने अपना वेतन और एलटीसी भी 50 फीसद छोड़ने के बाबत विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख दिया था। नीरज शर्मा का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि को कम सरकारी साधनों का उपयोग करते हुए अपने क्षेत्र के हितों की रक्षा और क्षेत्र के लोगों की सेवा करनी चाहिए। This Haryana MLA surrenders flat he got in Chandigarh वहीं नीरज शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो रेल लाइन की डीपीआर तैयार कराई है। इसमें सरकार ने रूट नंबर तीन को अंतिम रूप दिया है। जिसमें मेट्रो रेल बाटा चौक से अरावली गोल्फ कोर्स होते हुए गुरुग्राम जाएगी। This Haryana MLA surrenders flat he got in Chandigarh "मैंने सरकार को सुझाव दिया है कि मेट्रो रेल के लिए रूट नंबर एक या दो को अंतिम रूप दिया जाए। इसमें मेट्रो रेल बाटा चौक से प्याली चौक होते हुए गुरुग्राम जा रही है। प्याली चौक के बारे में आपको बता दूं कि इस चौक से तीन विधानसभा क्षेत्रों की करीब दस लाख की आबादी कनेक्ट करती है। मैंने इस बाबत मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल जी को भी एक पत्र लिखा है।" ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...