Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

60 मिनट में यह थाली खत्म करने पर रेस्टोरेंट देगा रॉयल एनफील्ड बुलेट

Written by  Arvind Kumar -- January 20th 2021 03:46 PM -- Updated: January 20th 2021 03:49 PM
60 मिनट में यह थाली खत्म करने पर रेस्टोरेंट देगा रॉयल एनफील्ड बुलेट

60 मिनट में यह थाली खत्म करने पर रेस्टोरेंट देगा रॉयल एनफील्ड बुलेट

नई दिल्ली। अपने व्यवसाय को प्रमोट करने के लिए अक्सर लोग तरह तरह के तरीके अपनाते हैं लेकिन पुणे के एक रेस्टोरेंट ने प्रचार का ऐसा तरीका निकाला जो काफी अनोखा है। दरअसल पुण के शिवराज होटल में जंबो थाली 60 मिनट में निपटाने पर डेढ़ लाख की रॉयल एनफील्ड बुलेट फ्री दी जा रही है। [caption id="attachment_467810" align="aligncenter" width="1280"]Bullet Thali in Restaurant 60 मिनट में यह थाली खत्म करने पर रेस्टोरेंट देगा रॉयल एनफील्ड बुलेट[/caption] ऐसा इसलिए क्योंकि रेस्टोरेंट में काफी कम ग्राहक आ रहे थे और रेस्टोरेंट के रखरखाव व कर्मचारियों का खर्चा निकालना मुश्किल हो गया था। इसी के चलते होटल के मालिक अतुल वाइकर ने प्रचार का यह तरीका अपनाया। जो काफी कारगर रहा। यह भी पढ़ें- टैक्स चोरी रोकने के लिए डिप्टी सीएम ने स्पेशल टीम बनाने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें- DRDO ने मोटर बाइक एम्बुलेंस ‘रक्षिता’ CRPF को सौंपी, जानिए क्या हैं खासियतें? [caption id="attachment_467808" align="aligncenter" width="700"]Bullet Thali in Restaurant 60 मिनट में यह थाली खत्म करने पर रेस्टोरेंट देगा रॉयल एनफील्ड बुलेट[/caption] इसके चलते काफी लोग रेस्टोरेंट में आने लगे और जंबो थाली ऑर्डर करने लगे। इस जंबो थाली की कीमत ढाई हजार रुपए से साढ़े चार हजार रुपए तक है। इसमें में 12 व्यंजन मिलेंगे जिनका वजन करीब 4 किलो है। ग्राहक को ये थाली 60 मिनट में खत्म करनी है। अगर ग्राहक ने ऐसा कर लिया तो उसे बुलेट दी जाएगी। [caption id="attachment_467807" align="aligncenter" width="700"]Bullet Thali in Restaurant 60 मिनट में यह थाली खत्म करने पर रेस्टोरेंट देगा रॉयल एनफील्ड बुलेट[/caption] आपको बता दें कि अब तक इस कांटेस्ट में 60 लोग शामिल हो चुके हैं। जिनमें से एक शख्स इस जंबो थाली को 60 मिनट में खत्म करने में सफल रहा। उसे रेस्टोरेंट की ओर से बुलेट गिफ्ट की गई है।

Top News view more...

Latest News view more...