Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

राहुल गांधी बोले- खेती के परंपरागत ढांचे को खत्म कर देंगे ये तीन अध्यादेश

Written by  Arvind Kumar -- October 06th 2020 01:01 PM -- Updated: October 06th 2020 01:04 PM
राहुल गांधी बोले- खेती के परंपरागत ढांचे को खत्म कर देंगे ये तीन अध्यादेश

राहुल गांधी बोले- खेती के परंपरागत ढांचे को खत्म कर देंगे ये तीन अध्यादेश

चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का समर्थन करने पहुंचे राहुल गांधी ने पटियाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि खेती बचाओ यात्रा 3 काले कानूनों के खिलाफ है। यह 3 कानून खेती के मौजूदा स्ट्रक्चर को खत्म करने के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री ने नोटबन्दी कर काला कानून लाया वैसे ही यह तीनों अध्यादेश भी खेती के परंपरागत ढांचे को खत्म कर देंगे। Three ordinances will end the traditional structure of farming says Rahul Gandhi educareकांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ये देश अपने युवाओं को रोज़गार नहीं दे पाएगा, नरेंद्र मोदी ने ढांचा तोड़ दिया है। अब नरेंद्र मोदी खेती के ढांचे को तोड़ने जा रहे हैं, अगर खेती के ढांचे को तोड़ दिया तो एक तरफ रोज़गार नहीं मिलेगा और दूसरी तरफ भोजन नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता जिन चीजों को अपनी उपलब्धि बताते हैं वह धरातल पर आम आदमी से पूछिए, किसान से पूछिए, अगर यह कानून इतने बेहतर थे तो किसान पटाखे क्यों नहीं चला रहा, जश्न क्यों नही मना रहा, विरोध क्यों कर रहा है? Three ordinances will end the traditional structure of farming says Rahul Gandhi राहुल गांधी ने कहा कि हम फूड सिक्युरिटी को इंश्योर करेंगे। हम व्यवस्था परिवर्तन करेंगे पर इस सिस्टम को तोड़ेंगे नहीं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर यह सिस्टम टूट गया तो किसान खत्म हो जाएगा। यह भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने किया अनाज मंडी का दौरा, ढेरी पर खड़े होकर करवाई खरीद यह भी पढ़ें: किसानों के हकों के लिए अनशन पर बैठे कुंडू को अकाली दल का समर्थन Three ordinances will end the traditional structure of farming says Rahul Gandhi कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर ज़मीन ले रखी है। चीन को पता है कि ये व्यक्ति जो ऊपर बैठा है ये सिर्फ अपनी ईमेज की रक्षा करता है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में जनता से झूठ बोला है।


Top News view more...

Latest News view more...