Advertisment

स्वतंत्रता दिवस के चलते अंबाला में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद

author-image
Vinod Kumar
New Update
स्वतंत्रता दिवस के चलते अंबाला में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद
Advertisment
अंबाला/कृष्ण बाली: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिला अंबाला में पुलिस ने गश्त और मुस्तैदी बढ़ा दी है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा होटल, गेस्ट हाउस, भवनों में थाना स्तर पर टीमों को गठित कर उनका सत्यापन किया जा रहा है। जिले की सुरक्षा मद्देनजर बाजारों रेलवे स्टेशनों बस अड्डा पर जांच पड़ताल की जा रही है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है।
Advertisment
publive-image एसपी अम्बाला ने बताया कि कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर महामहिम राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे इसको लेकर सुरक्षा और बढ़ा दी है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों की जांच पड़ताल के अलावा ट्रेनों के अंदर आरपीएफ भी जांच कर रही है। जीआरपी रेलवे स्टेशन कार पार्किंग स्टेशन परिसर की भी जांच की जा रही है। publive-image अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इस बार 15 अगस्त पर गवर्नर चीफ गेस्ट के तौर पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शिरक्त करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए हमने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि हमने सिक्योरिटी के पूरे प्रबंध किए है। जितने भी चौ़क, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि सब पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। publive-image एसपी ने कहा कि होटलों, धर्मशाला में लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है नाकाबंदी भी चल रही है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात है। स्वतंत्रता दिवस के चलते कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द हो चुकी हैं।-
ambala tight-security independence-day
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment