Advertisment

India corona update: कोरोना के मामलों में आई गिरावट, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

author-image
Vinod Kumar
New Update
India corona update: कोरोना के मामलों में आई गिरावट, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
Advertisment
Covid Cases in India: देश में पिछले कुछ दिन से रोजाना साढ़े 3 लाख से अधिक कोरोना केस दर्ज किए जा रहे थे, लेकिन आज इसमें 50 हजार से ज्यादा केस की कमी आई है। इससे पहले सोमवार को भी नए मामलों कुछ गिरावट आई थी। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले सामने आए। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए थे। यानी आज 50,190 कम कोरोना केस सामने आए हैं। publive-image पिछले 24 घंटों में 2,67,753 मरीजों की रिकवरी हुई और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अबतक 4,90,462 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 3,70,71,898 लोगों ने कोरोना को हराया है। देश में अभी कोरोना के 22,36,842 (एक्टिव केस) मरीज हैं।
Advertisment
publive-image देश में कोविड संक्रमण दर 15.2 फीसदी पर है। वहीं देश में कोरोना एक्टिव केस 22 लाख से ज्यादा हैं।कोरोना के मामले भले कम सामने आए हों लेकिन इस वक्त ओमिक्रोन के नए स्ट्रेन से इंदौर में दहशत है। यहां 6 बच्चों समेत 12 मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इंदौर में ओमिक्रोन के साथ अब इसके सब वेरिएंट BA.1 और BA.2 के मामले सामने आए हैं। शहर में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.2 के 12 मरीज मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं। publive-image BA.2 स्ट्रेन सबसे ज्यादा तेजी से फैलता है। इसका संक्रमण मरीज के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। नए मरीजों के फेफड़ों में भी 5% से 40% तक इंफेक्शन मिला है। publive-image    -
india covid-update corona-virus omicron-update
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment