Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत

Written by  Arvind Kumar -- February 15th 2021 09:49 AM
कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत

कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत

पानीपत। फरवरी माह में भी धुंध का कहर देखने को मिल रहा है। राजस्थान से एक सीमेंट कंक्रीट से भरा हुआ ट्राला बिंझौल नहर के पास पहुंचा तो धुंध अधिक होने के कारण एक कार को बचाने के प्रयास में ट्राला नहर में फिसलता हुआ जा गिरा। ट्राले में बैठे एक युवक की मौत को गई तो ड्राइवर की जान राहगीर ने बचाई। मृतक को ट्राले का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया। [caption id="attachment_475005" align="aligncenter" width="700"]Accident in Panipat कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत[/caption] जानकारी के मुताबिक ट्राला चालक राजस्थान से सीमेंट की कंक्रीट लेकर पानीपत आ रहा था। धुंध अधिक होने के कारण कुंडली बॉर्डर पर रात को ही सो गए थे। छोटू सिंह ने बताया की जब वे यहां पहुंचे तो एक गाड़ी ट्रैक्टर को ओवर टेक कर रही थी, उस बचाते हुए ट्राले का अगला हिस्सा नहर में फिसल कर अंदर चला गया। [caption id="attachment_475003" align="aligncenter" width="700"]Accident in Panipat कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत[/caption] वहीं मौके पर पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ट्राला सीमेंट की कंक्रीट लेकर श्रीराम सीमेंट फैक्ट्री में लेकर जा रहा था। सुबह धुंध अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ हैं। जिसमें से एक युवक की मृत्यु हो गई हैं। शव को पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। [caption id="attachment_475004" align="aligncenter" width="700"]Accident in Panipat कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत[/caption] नहर में वाहन गिरने से ढाई महीने में छह लोगों की मौत हो चुकी है। नहर पर रेलिंग नहीं है जिस वजह से अधिक हादसे होते हैं, जिस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है! यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद यह भी पढ़ें- मंत्री के बयान पर बवाल: किसानों ने फूंका कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला


Top News view more...

Latest News view more...