Advertisment

कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत

author-image
Arvind Kumar
New Update
कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत
Advertisment
पानीपत। फरवरी माह में भी धुंध का कहर देखने को मिल रहा है। राजस्थान से एक सीमेंट कंक्रीट से भरा हुआ ट्राला बिंझौल नहर के पास पहुंचा तो धुंध अधिक होने के कारण एक
Advertisment
कार को बचाने के प्रयास में ट्राला नहर में फिसलता हुआ जा गिरा। ट्राले में बैठे एक युवक की मौत को गई तो ड्राइवर की जान राहगीर ने बचाई। मृतक को ट्राले का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया। publive-image Accident in Panipat कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत जानकारी के मुताबिक ट्राला चालक राजस्थान से सीमेंट की कंक्रीट लेकर पानीपत आ रहा था। धुंध अधिक होने के कारण कुंडली बॉर्डर पर रात को ही सो गए थे। छोटू सिंह ने बताया की जब वे यहां पहुंचे तो एक गाड़ी ट्रैक्टर को ओवर टेक कर रही थी, उस बचाते हुए ट्राले का अगला हिस्सा नहर में फिसल कर अंदर चला गया।
Advertisment
publive-image Accident in Panipat कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत वहीं मौके पर पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ट्राला सीमेंट की कंक्रीट लेकर श्रीराम सीमेंट फैक्ट्री में लेकर जा रहा था। सुबह धुंध अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ हैं। जिसमें से एक युवक की मृत्यु हो गई हैं। शव को पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। publive-image
Advertisment
Accident in Panipat कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरा ट्राला, क्लीनर की मौत नहर में वाहन गिरने से ढाई महीने में छह लोगों की मौत हो चुकी है। नहर पर रेलिंग नहीं है जिस वजह से अधिक हादसे होते हैं, जिस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है! यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद यह भी पढ़ें- मंत्री के बयान पर बवाल: किसानों ने फूंका कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला
-
haryana-latest-news accident-in-panipat man-died-in-accident truck-fell-in-canal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment