Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वेरियंट की एंट्री, इस राज्य में दो मामले आए सामने

Written by  Vinod Kumar -- December 02nd 2021 04:55 PM
भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वेरियंट की एंट्री, इस राज्य में दो मामले आए सामने

भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वेरियंट की एंट्री, इस राज्य में दो मामले आए सामने

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron variant) ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि 29 देशों में ओमिक्रोन के 373 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं। वहीं, भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 2 मामले सामने आए हैं। देश में दो राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। वह केरल और महाराष्ट्र हैं। 44,000 सक्रिय मामले केरल और 11,000 मामले महाराष्ट्र में हैं। कोविड के 55% मामले देश में इन्हीं दो राज्यों से आ रहे हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 5 गुना ज्यादा खतरनाक है और यह बाकी के मुकाबले तेजी से फैल सकता है। WHO ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्ट की कैटेगिरी में डाला है। ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर चिंता के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू की गईं देशव्यापी पाबंदियों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।


Top News view more...

Latest News view more...