Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

करंट लगने से दो किसानों की मौके पर मौत

Written by  Arvind Kumar -- August 19th 2020 06:30 PM
करंट लगने से दो किसानों की मौके पर मौत

करंट लगने से दो किसानों की मौके पर मौत

भिवानी। हसान गांव में करंट लगने के दो किसानों की मौत हो गई। ये दोनों किसान अपने खेतों में पानी लगा रहे थे और जब पाईपलाइन बदलनी शुरू की तो एलुमिनियम की पाईप ऊपर बिजली की तारों से टकरा गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 32 वर्षिय अनूप अपने खेत में कपास की फसल में पानी देने के लिए गया था। पानी बिजली के ट्यूबवैल के माध्य से एल्यूमिनियम की पाईपलाईन द्वारा लगाया जा रहा था। पानी लगाने के दौरान पाईपलाईन बदलने के लिए अनूप खेत में अपने पड़ोसी विनोद जो उसका भतीजा लगता है को भी लेकर गया था। जब अनूप पाईपलाईन बदल रहा था तो वो एक एल्यूमिनियम की पाईप खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की तारों से टकरा गई। Two farmers died of electric shock in Bhiwani of Haryana पाईप बिजली के तारों से टकराने पर अचानक करंट आया और अनुप को लगा। ये देख विनोद अनुप को बचाने के चक्कर में खुद भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। विनोद 42 साल का था जिसका एक बेटा व एक बेटी है और मृतक अनूप 32 वर्ष का था जिसके दो बेटे हैं। एएसआई राजपाल ने बताया कि दोनों किसानों के शवों का पोस्टमार्ट करा शव परिजनों को सौंप दिए। --PTC NEWS—


Top News view more...

Latest News view more...