Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

हरियाणा में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करते हुए दो पकड़े, अब तक बेच चुके थे 12 इंजेक्शन

Written by  Arvind Kumar -- April 29th 2021 07:26 PM
हरियाणा में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करते हुए दो पकड़े, अब तक बेच चुके थे 12 इंजेक्शन

हरियाणा में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करते हुए दो पकड़े, अब तक बेच चुके थे 12 इंजेक्शन

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने कोविड के उपचार में उपयोग होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो युवको को पानीपत से गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से तीन इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाबरपुर मंडी निवासी इमरान व मॉडल टाऊन पानीपत निवासी मनोज के रुप मे हुई। आरोपी इमरान पानीपत लाल पैथ लैब मे एरिया मैनेजर के रूप मे तैनात था वहीं मनोज रविन्द्रा अस्पताल मे दवाइयों का स्टोर चलाता है।  आरोपी एक इंजेक्शन को 20 हजार रुपये में बेचने की फिराक में थे। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी 12 इंजैक्सनों को विभिन्न स्थानों पर बेच चुके हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के लिए रामलाल चौक पर खड़ा है। इस पर पानीपत ड्रग कन्ट्रोल ऑफिसर को साथ लेकर आरोपित की धरपकड़ के लिए तुरंत रेड कर युवक को काबू किया। बैग की तलाशी ली तो 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए। युवक से इंजेक्शन के खरीद रिकॉर्ड, दवाओं की बिक्री लाइसेंस, लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन वह मौके पर कोई भी लाइसेंस या रसीद इत्यादि नहीं दिखा सका। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी इमरान ने बताया कि वह पानीपत लाल पैथ लैब मे एरिया मैनेजर के रूप मे तैनात है। उक्त इंजेक्शन को वह रविन्द्रा अस्पताल में सैनी मेडिकल स्टोर के संचालक मनोज से खरीद कर लाया है। Coronavirus India Updates: 3.79 lakh new Covid-19 cases, 3,645 deathsयह भी पढ़ेंअगले दो दिन में अमेरिका से आएंगे 600 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार बनाएगी ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष, यह होगा काम पुलिस टीम ने इमरान को साथ ले उक्त स्टोर संचालक को काबू कर दोनों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह अभी तक 20 हजार रुपये के हिसाब से 12 इंजेक्शन को विभिन्न स्थानो पर बेच चुके हैं। ड्रग कन्ट्रोल ऑफिसर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ ड्रग व कास्मेटिक एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई । गहनता से पूछताछ करने के लिए दोनो आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।


Top News view more...

Latest News view more...