Advertisment

हरियाणा पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

author-image
Arvind Kumar
New Update
हरियाणा पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस की सी.आई.ए.-01 टीम करनाल ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। जिसकी सप्लाई हरियाणा व पंजाब में अलग-2 स्थानों पर की जानी थी। सीआईए को गाड़ी चैकिंग के दौरान गाड़ी में सब्जी की खाली क्रेट मिली। इन खाली क्रेटों के बीच में ही नशीला पदार्थ छुपाया हुआ था।
Advertisment
publive-imageनशीले पदार्थ को खोलकर चैक किया तो उसमें डोडा पोस्त पाई गई। जिसका वजन करने पर कुल 270 किलोग्राम मिला। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8,00,000 रूपये आंकी गई। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना निसिंग करनाल में धारा 15 एन.डी.पी.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। publive-imageपूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पहले हम थोड़ी बहुत डोडा पोस्त खाने व बेचने का काम करते थे। लेकिन पैसों के लालच में हमने डोडा पोस्त तस्करी का काम बड़े स्तर पर शुरू कर दिया। इस डोडा पोस्त को हम राजस्थान के डग से लोड करके लाये थे। और इसको हम हरियाणा व पंजाब के अलग-2 स्थानों पर सप्लाई करने वाले थे। Two held with 270 kg doda post from Karnal | Haryana Police ---PTC NEWS----
haryana-police two-held-with-doda-post
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment