Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

होमगार्ड जवानों ने शख्स से लूटपाट के बाद खाता नंबर व OTP पूछकर ट्रांसफर करवाए पैसे

Written by  Arvind Kumar -- May 20th 2020 05:33 PM
होमगार्ड जवानों ने शख्स से लूटपाट के बाद खाता नंबर व OTP पूछकर ट्रांसफर करवाए पैसे

होमगार्ड जवानों ने शख्स से लूटपाट के बाद खाता नंबर व OTP पूछकर ट्रांसफर करवाए पैसे

पलवल। (गुरदत्त गर्ग) पलवल कैंप थाना पुलिस ने दो ऐसे होमगार्ड के जवानों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर पहले लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और बाद में उसका खाता नंबर व ओटीपी पूछकर 50 हजार रुपये ट्रांस्फर कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 हजार रुपये की नकदी को बरामद कर लिया है जबकि 38 हजार रुपये एक होमगार्ड ने अपनी प्रेमिका के खाते में डाले हुए हैं। पलवल डीएसपी हैडक्वार्टर सुनील काद्यान ने बताया कि गांव खेड़ला निवासी पिंटू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह फरीदाबाद नगर निगम में चालक के पद पर कार्यरत है। पीड़ित 18 मई को बाइक पर सवार होकर निजी काम से जा रहा था। तभी रास्ते में उसे दो युवकों ने रोक लिया। दोनों युवकों ने मारपीट कर पीडड़ित का मोबाइल फोन लूट लिया और जबरन खाता नंबर व ओटीपी पूछकर खाते से 50 हजार रुपये ट्रांस्फर कर लिए। Two Homeguard Jawan Arrested in Palwal of Haryanaपीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि एक युवक ने खाकी वर्दी पहन रखी थी तथा सामने आने पर वह दोनों को पहचान लेगा। इसी संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पाया गया कि पीड़ित के साथ इस वारदात को अंजाम देने वाले दो होमगार्ड जो कि एक ट्रेफिक थाने में व दूसरा शहर थाना में कार्यरत है। पुलिस ने एक होमगार्ड को किठवाड़ी चौक व दूसरे को सोहना मोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कर्मवीर निवासी गांव औरंगाबाद व जोगेंद्र निवासी गांव गहलब बताया। गहन जांच में पाया गया कि आरोपी जोगेंद्र के खिलाफ पहले भी एक दुष्कर्म का मामला दर्ज है जिसमें वह जमानत पर है। आरोपी कर्मवीर की एक प्रेमिका है जो कि बल्लभगढ़ की रहने वाली है। आरोपियों ने पीड़ित के खाते से ली हुई रकम में से 38 हजार रुपये उस प्रेमिका के खाते में ट्रांस्फर कर रखें है तथा 12 हजार रुपये उनसे बरामद हो चुकें है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...