Advertisment

पापा ने बेटों को पिज्जा ऑर्डर करने पर डांटा, दोनों नाबालिग भाई 65 हजार रुपये लेकर भाग गए शिमला

author-image
Vinod Kumar
New Update
पापा ने  बेटों को पिज्जा ऑर्डर करने पर डांटा, दोनों नाबालिग भाई 65 हजार रुपये लेकर भाग गए शिमला
Advertisment
पंचकूला: स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा ने 18 घंटे से गुमशुदा दो सगे भाइयों को मात्र 20 मिनट में ही परिवार से मिलवा दिया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की पंचकूला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-19 से 01.10.2022 को दो नाबालिग भाई घर से बैग में 65,000 रुपये लेकर कहीं चले गए थे। बच्चों के गुमशुदा होने की सूचना पुलिस चौकी सेक्टर-19 पंचकूला में दी गयी। केस की गंभीरता को समझते हुए और मामला छोटे बच्चों से जुड़ा होने के कारण चौकी इंचार्ज एसआई राममेहर ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में कार्यरत एएसआई राजेश कुमार से संपर्क साधा और सारे मामले की जानकारी दी गयी और बताया गया 2 नाबालिग बच्चे घर से कहीं चले गए हैं। परिवार 18 घंटे से बच्चों की तलाश कर रहा है, लेकिन बच्चों का पता नहीं लग पाया है। परिवार वालो की चिंता देखते हुए एएचटीयू की पंचकूला यूनिट ने बच्चों की जानकारी और फोटो प्राप्त किये। पंचकूला टीम ने दोनों बच्चों के फोटो, आसपास के राज्यों के विभिन्न ग्रुप्स में भेज दिए। इसी दौरान शिमला,हिमाचल प्रदेश के चाइल्ड केयर सेंटर की चेयरपर्सन ने ग्रुप मैसेज प्राप्त करने के बात जानकारी दी कि यह दोनों बच्चे हमारे पास सकुशल हैं और ओपन सेंटर होम में रह रहे है। यह बच्चे शिमला पुलिस को मिले थे और इनके बैग में लगभग 65, 000 भी रिकवर किये गए हैं। नाबालिग भाइयों के सकुशल जानकारी मिलते ही यह सूचना चौकी इंचार्ज सेक्टर-19 एसआई राममेहर को दी गयी। चौकी इंचार्ज ने यह जानकारी परिवार को दी और उन्हें स्टेट क्राइम ब्रांच मुख्यालय पहुंचने को कहा। क्राइम ब्रांच मुख्यालय में गुमशुदा बच्चों को वीडियो कॉलिंग के जरिए पिता पवन से बात करवाई और 18 घंटे से लापता बच्चों को मात्र 20 मिनट में सकुशल ढूंढ दिया। जानकारी देने पर पिता पवन ने बताया कि बच्चों ने फोन के द्वारा पिज्जा ऑर्डर किया था, तो उस पर थोड़ा डांट दिया गया था, जिसके कारण बच्चे घर के गुल्लक में से लगभग 65, 000 रुपए निकाल कर बैग में डाल कर चले गए। शिमला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने परिवार को 4 अक्टूबर को शिमला पहुंचने को कहा है। जहां बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिए जाएंगे।
shimla panchkula pizza panchkula-police minor-brothers pizza-brother
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment