
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब फिर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के दो विधायक और 50 से अधिक पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं एक सीपीएम विधायक ने भी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ली है। पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि टीएमसी के कुछ नेता बीजेपी के संपर्क में है और वो बहुत जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जैसे पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए थे, उसी तरह भाजपा में सात चरणों में ज्वाइनिंग होगी। उन्होंने कहा कि आज इसका सिर्फ पहला चरण था।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बंगाल की कुल 42 सीटों में से बीजेपी ने 18 सीटें जीती हैं। लोकसभा चुनाव में टीएमसी के खराब प्रदर्शन के बाद ममता के काउंसलर, उनके विधायकों को भी अब दीदी के तिलिस्म और उनके जादू पर भरोसा नहीं रहा है। ऐसे में कुछ विधायक और पार्षद बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी, मनाने पहुंचे कांग्रेस के ये नेता