Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

क्या जन्मदिन पर फतेहवीर को मिलेगा 'नवजीवन' ?

Written by  Arvind Kumar -- June 10th 2019 12:51 PM -- Updated: June 10th 2019 12:52 PM
क्या जन्मदिन पर फतेहवीर को मिलेगा 'नवजीवन' ?

क्या जन्मदिन पर फतेहवीर को मिलेगा 'नवजीवन' ?

संगरूर। पिछले करीब 90 घंटे से बोरवेल में फंसा फतेहवीर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में करीब 120 फीट नीचे फंसा हुआ है। बच्चे तक पहुंचने के लिए बोरवेल के बराबर में जमीन की खुदाई की जा रही है। रविवार शाम को ही बच्चा बाहर आ सकता था, लेकिन ठीक 75 घंटे के बाद पैरलल टनल से पुराने बोरवेल की तरफ जाने की बजाय गलत दिशा में खुदाई हो गई। इसी के चलते देरी हुई और फिलहाल 90 घंटे से वह नीचे ही फंसा है। [caption id="attachment_305078" align="aligncenter" width="768"]Fatehveer क्या जन्मदिन पर फतेहवीर को मिलेगा 'नवजीवन' ?[/caption] बोरवेल से फतेहवीर को निकालने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। बच्चे पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है और ऑक्सीजन की सप्लाई भी लगातार बोरवेल के पाइप में की जा रही है। दो दिन से बच्चे में किसी तरह की हरकत नहीं देखी गई है। सभी लोग बच्चे के सुरक्षित बाहर निकलने की उम्मीद में बैठे हैं। फतेहवीर का आज (10 जून) जन्मदिन भी है, ऐसे में क्या फतेहवीर को आज नवजीवन मिल पाएगा ? यह भी पढ़ेंअलीगढ़ में बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में दो और की गिरफ्तारी आपको बता दें कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत पर गया था और इस दौरान कई साल से बंद पड़े बोरवेल में गिर गया। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को दी जिसके बाद एनडीआरएफ से संपर्क किया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। —-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...