Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

भारत आएगा नीरव मोदी, ब्रिटेन के जज ने प्रत्यर्पण का आदेश दिया

Written by  Arvind Kumar -- February 25th 2021 04:29 PM -- Updated: February 25th 2021 04:51 PM
भारत आएगा नीरव मोदी, ब्रिटेन के जज ने प्रत्यर्पण का आदेश दिया

भारत आएगा नीरव मोदी, ब्रिटेन के जज ने प्रत्यर्पण का आदेश दिया

नई दिल्ली। ब्रिटेन के जज ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का आदेश दे दिया है। कोर्ट ने कहा कि भारत की न्यायपालिका निष्पक्ष है। साथ ही यह भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अगर उन्हें प्रत्यर्पित किया गया तो उनके साथ न्याय नहीं होगा। इसके बाद अब नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाया जाएगा। यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में कई आतंकी ढेर यह भी पढ़ें- बलराज कुंडू के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, सास के घर भी पहुंची IT की टीम नीरव मोदी को प्रत्यर्पण वारंट पर 19 मार्च 2019 को गिरफ्तार किया गया था और प्रत्यर्पण मामले के सिलसिले में हुई कई सुनवाइयों के दौरान वह जेल से वीडियो लिंक के जरिये शामिल हुआ था। हालांकि, इस फैसले के बाद भी नीरव मोदी के पास हाईकोर्ट में अपील करने का मौका होगा। जिससे माना जा रहा है कि इस मामले की सुनवाई अभी और लंबी खिंच सकती है और उसे भारत लाने में वक्त लग सकता है।

बता दें कि नीरव मोदी फिलहाल लंदन की एक जेल में बंद है। नीरव मोदी हजारों करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस का आरोपी है।


Top News view more...

Latest News view more...