यूक्रेन में जिंदगी की जंग: मां ने बच्ची की पीठ पर लिखा दिया घर का एड्रेस और फोन नंबर...ये है वजह
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को 40 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक जंग थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। रूस अब यूक्रेन के डोनाबास में अपनी फौज को केंद्रित करना शुरू कर दिया है। रूस यहां पर लगातार हमले कर रहा है। तरह-तरह की खबरें और यहां तक कि सड़कों पर पड़े शवों की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। कहा जाता है कि युद्ध में सबसे बुरा हाल औरतों और बच्चों का होता है। यूक्रेन के माता-पिता अपने मासूम बच्चों को लेकर चिंतित हैं। यहां तक कि बच्चों को बचाने के लिए उन्होंने उनकी पीठ पर एड्रेस लिखना शुरू कर दिया है। यहां एक महिला ने अपनी बच्ची के शरीर पर घर का पता लिख दिया, ताकि अगर उसे कुछ हो जाता है, तो बच्ची खोए ना। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फोटो यूक्रेन की है। यहां एक महिला ने अपनी बेटी के शरीर पर घर का पता, मोबाइल नंबर और बाकी डिटेल लिख दी ताकि अगर महिला युद्ध में मारी गई, तो उसकी बच्ची न खोए। [caption id="attachment_617360" align="alignnone" width="700"] अपनी मां के साथ बच्ची( फोटो इसंटाग्राम)[/caption] Anastasiia Lapatina पेशे से पत्रकार हैं। उन्होंने एक फोटो शेयर किया है। इसमें एक मासूम बच्ची दिख रही हैं जिसकी पीठ पर उसके घर का पता लिखा है। इस फोटो का कैप्शन वो लिखती हैं कि यूक्रेनियन माएं अपनी फैमिली का कॉन्टेक्ट बच्चों की पीठ पर लिख रही हैं कि अगर उनकी मौत हो जाए और बच्चे सर्वाइव कर जाएं। तो यह पता उनकी जान बचा सकता है और उन्हें घर पहुंचा सकता है।
जब लोगों ने इस बच्ची की फोटो को देखा तो उनका दिल टूट गया। लोगों ने लिखा कि उनके पास इस दर्दभरी तस्वीर के लिए कोई शब्द नहीं है। यहां तक कि यूजर्स ने यूक्रेन के मासूम बच्चों के लिए दुआएं भी मांगी। बता दें कि ऐसी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ चुकी हैं, जिनमें यूक्रेन के बच्चे भी रूसी सैनिकों के हमलों के शिकार हुए। बूचा में दिखा तबाही का मंजर उधर, यूक्रेन के बूचा में तबाही का मंचर दिखा है। यहां अब तक 300 से ज्यादा शव बरामद हुए हैं। यूक्रेन का दावा है कि यहां बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। यूक्रेन का दावा है कि रूसी सेना ने न सिर्फ पुरुषों बल्कि महिलाओं को भी हाथ बांधकर उनके सिर पर गोली मारी है। यूक्रेन ने इसकी तुलना आतंकवाद और क्राइम से की है।View this post on Instagram