Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित, जेटली बोले-मोदी की विदेश नीति आई काम

Written by  Arvind Kumar -- May 02nd 2019 11:04 AM -- Updated: May 02nd 2019 11:26 AM
मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित, जेटली बोले-मोदी की विदेश नीति आई काम

मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित, जेटली बोले-मोदी की विदेश नीति आई काम

नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। चीन ने इस बार सुरक्षा परिषद में कोई अड़ंगा नहीं लगाया, जिसके चलते मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जा सका। इसे भारत की वैश्विक स्तर पर बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया कि बड़े, छोटे, सभी एकजुट हुए। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूची में आतंकवादी घोषित किया गया है। समर्थन करने के लिए सभी का आभार।

वैश्विक आतंकवादी घोषित होने के बाद मसूद अजहर पर पाकिस्तान कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगा। उसकी जल्द ही गिरफ्तारी भी हो सकती है। साथ ही अब उसकी संपत्ति जब्त हो सकेगी और उस पर यात्रा प्रतिबंध तथा हथियार संबंधी प्रतिबंध लग सकेगा।


यह भी पढ़ें : नक्सली हमले में 15 जवान शहीद, पीएम मोदी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस सफलता का श्रेय पीएम प्रधानमंत्री को देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत अब सुरक्षित हाथों में है, यह सब पीएम मोदी की विदेश नीति का ही नतीजा है।

Top News view more...

Latest News view more...