Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट, जानिए बजट में क्या कुछ है खास

Written by  Arvind Kumar -- July 05th 2019 10:19 AM -- Updated: July 05th 2019 01:15 PM
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट, जानिए बजट में क्या कुछ है खास

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट, जानिए बजट में क्या कुछ है खास

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। शुक्रवार को 11 बजे पेश होने वाले इस बजट से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंची और परंपरा अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। वित्त मंत्रालय से निकलते हुए सीतारमण ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाया लेकिन इस बार उनके हाथ में बजट ब्रीफकेस की जगह मखमली कपड़े में लपेटा गया बहीखाता था। निर्मला सीतारण ने बजट पेश करने की अभी तक चली आ रही प्रथा को पूरी तरह बदल दिया। Budget Highlights :-

  • भारतीय मुद्रा के सिक्कों की एक नई श्रृंखला के तहत 1,2,5,10 और 20 रुपये आम जनता के लिए शीघ्र ही उपलब्ध कराये जाएंगे
  • पेट्रोल डीजल होगा महंगा, लगेगा 1-1 रुपए सेस
  • सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 12.5 फीसदी की गई
  • अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए सस्ता घर खरीदने वालों को टैक्स में छूट दी जाएगी। हाउसिंग लोन के ब्याज पर अब 3.50 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी, जो अब तक 2 लाख रुपये थी
  • भारत के बढ़ते प्रभाव और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए कुछ और देशों में अपने दूतावास और उच्चायोग खोलेगी: वित्त मंत्री
  • 2-5 करोड़ की आय पर तीन फीसदी अतिरिक्त टैक्स
  • बैंक खाते से साल में 1 करोड़ से ज्यादा निकासी पर 2 फीसदी टीडीएस लगेगा
  • 25% टैक्स के दायरे में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियां आती थी। जिसे बढ़ाकर अब 400 करोड़ रुपये कर दिया गया है
  • टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड की जरूरत नहीं, आधार कार्ड से भर सकते हैं रिटर्न
  • प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से 30 लाख कामगारों को लाभ मिलेगा
  • 45 लाख का घर खरीदने पर 1.5 लाख की छूट मिलेगी
  • क्रेडिट को बढ़ावा दिए जाने के लिए सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये और मुहैया कराए जाने का प्रस्ताव है। बैंकिग सेक्टर में सरकार की तरफ से किए गए सुधारों का अच्छा नतीजा देखने को मिला है और बैंकों का NPA एक लाख करोड़ रुपये कम हो गया है
  • खेल को सभी स्तरों पर लोकप्रिय बनाने के लिए, राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड की स्थापना खेलो इंडिया अभियान के तहत की जाएगी
  • Startup के लिए DDNational पर एक विशेष कार्यक्रम को प्रारंभ करने का प्रस्ताव, ये चैनल स्टार्ट अप्स के द्वारा संचालित किया जाएगा
  • महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है। महिलाओं को अधिक से अधिक स्वावलंबी बनाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। बीते लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं ने मतदान किया है। इसके साथ ही रिकॉर्ड 78 महिला सांसद इस सदन में चुनकर आई हैं
  • भारत के सर्जनात्मक उद्योगों को अर्थव्यवस्था से जोड़कर, जहां आवश्यक है बौद्धिक सम्पदा अधिकारों से संरक्षित करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने की मुहिम शुरू होगी
  • करीब 35 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं। जिससे लगभग 18,341 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत हो रही है
  • दुनिया के प्रमुख 200 संस्थानों में से तीन संस्थान, 2 IIT और एक IISc Bangalore हमारे देश में है, वर्ष 2019-20 के लिए 'विश्व श्रेणी संस्थान' के अंतर्गत 400 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई
  • बैंको का एनपीए 1 लाख करोड़ कम हुआ
  • 17 पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर का बनाएंगे
  • 2022 तक सबके लिए आवास का लक्ष्य, 1.95 करोड़ आवास उपलब्ध कराए जाएंगे
  • हमारी सरकार नई शिक्षा नीति लाएगी। शिक्षा नीति पर अनुसंधान केंद्र भी बनाया जाएगा। राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान (National Research Foundation) का निर्माण किया जाएगा। सरकार उच्च शिक्षा के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च करेगी: FM
यह भी पढ़ें : Budget 2019 : रेलवे में निजी भागीदारी बढ़ेगी, देश में जल मार्ग शुरू करने की योजना
  • 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • 2022 तक डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पार्ट योजना पूरी होगी: वित्त मंत्री
  • पीएम आवास योजना के तहत 81 लाख से अधिक आवासों के निर्माण को मंजूरी जिसमें 24 लाख आवास लाभार्थियों को आवंटित किए गए : वित्त मंत्री
  • एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनाए जाएंगे। दलहन के मामले में देश आत्मनिर्भर बना है। हमारा लक्ष्य आयात पर कम खर्च करना है, इसके साथ ही डेयरी के कार्यों को भी बढ़ावा दिया जाएगा: FM
  • हमारी सरकार ने पानी के लिए जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया है। जल आपूर्ति के लक्ष्य को लागू किया जा रहा है, जिसके लिए 1,592 ब्लॉक की पहचान की गई है। इसके जरिए हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। हमारी सरकार का लक्ष्य वर्ष 2024 तक हर घर तक जल पहुंचाने का है: FM
  • भारत को मोस्ट फेवरेट FDI देश बनाने का सरकार का लक्ष्य है। मीडिया में भी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाए जाने की योजना है। भारत को FDI (फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट) का फेवरेट डेस्टिनेशन बनाया जाए इस दिशा में हमारी सरकार द्वारा तेजी से काम किया जाएगा: FM
  • भारत एक बड़ी अतंरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है, अब समय आ गया है जब हम अपनी इस क्षमता का व्यापारिक रूप से उपयोग करें: वित्त मंत्री
  • हमारा लक्ष्य रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है। देश के अंदर जल मार्ग के साथ ही वन नेशन, वन ग्रिड के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं, जिसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है: FM
  • हमारा लक्ष्य देश के अंदर ही जल मार्ग शुरू करने का है, साथ ही हम इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को भी बढ़ावा दे रहे हैं: FM
  • हम मेक इन इंडिया के माध्यम से स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त हमारी सरकार देश को आधुनिक बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है। जिसमें 657 किमी मेट्रो को चालू किया गया है, जबकि 300 किमी नए मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है: FM
यह भी पढ़ें : मानहानि के केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, बोले- जारी रहेगी लड़ाई
  • हमारा जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है। भारतमाला परियोजना के जरिए हम देश के हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचा रहे हैं और नेशनल हाइवे का निर्माण कर रहे हैं: FM
  • देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। भारत अब रोजगार देने वाला देश बन गया है। मुद्रा योजना से लोगों की जिंदगी बदल गई है। उज्जवला योजना की वजह से देश की महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है, हमने महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनवाएं हैं: FM
[caption id="attachment_315295" align="aligncenter" width="737"]Budget 2 लोकसभा में बजट पेश कर रहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण[/caption]
  • मेक इन इंडिया के तहत एमएसएमई, स्टार्ट अप और रक्षा विनिर्माण पर जोर दिया गया: वित्त मंत्री
  • हमारा उद्देश्य मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक बनाना है: वित्त मंत्री
  • 2014-19: खाद्य सुरक्षा पर प्रतिवर्ष औसत से दोगुना खर्च किया गया: वित्त मंत्री
  • वर्तमान में भारत विश्व की छठी अर्थव्यवस्था है, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लिए संरचनात्मक सुधार जरूरी हैं: वित्त मंत्री
  • 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर तक की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने का लक्ष्य, बुनियादी ढ़ांचे में भारी निवेश डिजिटन अर्थव्यवस्था रोजगार सृजन ''नागरिकों का ह्दय आशाओं, विश्वास और आकांक्षाओं से परिपूर्ण है: वित्त मंत्री
  • भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान वर्ष में $ 3 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन जाएगी।
  • 2014 के दशक का लक्ष्य: हमारी अर्थव्यवस्था अनुमानत: 1.85 ट्रिलियन डॉलर थी, पिछले 5 वर्षों के दौरान 2.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची: वित्त मंत्री
Watch LIVE: Finance Minister @nsitharaman presents #Budget2019? in Parliament #BudgetForNewIndia https://t.co/Pz8RQZrgV7 वित्त मंत्री @nsitharaman , वित्त राज्य मंत्री @ianuragthakur ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ #PresidentKovind से राष्ट्रपति भवन में #Budget2019 संसद में पेश करने से पहले मुलाकात की #BudgetForNewIndia pic.twitter.com/hIXNSFeQzu इस बार कुछ अलग कुछ नया, हर वर्ष की तरह इस वर्ष बजट के लिए लेदर बैग नहीं है, जिससे बजट शब्द की उत्पत्ति हुई है यह भी पढ़ें : सरकार ने पद्म पुरस्कारों के लिए मांगे नामांकन, 15 सितंबर अंतिम तिथि
—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...