Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सर्दियों में नहीं थमेगी लद्दाख की 'रफ्तार', सरकार ने किया ये प्रबंध

Written by  Arvind Kumar -- November 17th 2019 02:14 PM -- Updated: November 17th 2019 02:18 PM
सर्दियों में नहीं थमेगी लद्दाख की 'रफ्तार', सरकार ने किया ये प्रबंध

सर्दियों में नहीं थमेगी लद्दाख की 'रफ्तार', सरकार ने किया ये प्रबंध

नई दिल्ली। गृहमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लद्दाख में सर्दियों के लिए विशेष ग्रेड डीजल की आपूर्ति का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने ये जो कार्य किया है। इससे हजारों साल से लद्दाख को जो अन्याय झेलना पड़ता था, अब उसको इतिहास बनाकर, लेह लद्दाख में विकास को एक नई सुबह की ओर ले जाने का काम हुआ है। [caption id="attachment_360714" align="aligncenter" width="1590"]Special Grid Innaguration 2 सर्दियों में नहीं थमेगी लद्दाख की 'रफ्तार', सरकार ने किया ये प्रबंध[/caption] शाह ने कहा कि उस वक्त पार्लियामेंट में जब चर्चा होती थी तो मैंने दोनों UT की जनता को आश्वस्त किया था कि अब आपके विकास की गति तेजी से आगे बढ़ेगी और आपकी सारी जरूरतों को समझकर हम उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा किआज मुझे ख़ुशी है कि धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में पेट्रोलियम मिनिस्ट्री और इंडियन ऑयल ने - 33 डिग्री में भी अपनी तरलता बनाए रखे, ऐसे स्पेशल ग्रेड डीजल को वहां पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है। [caption id="attachment_360715" align="aligncenter" width="1590"]Special Grid Inauguration 3 सर्दियों में नहीं थमेगी लद्दाख की 'रफ्तार', सरकार ने किया ये प्रबंध[/caption] अमित शाह ने कहा कि इससे लेह लद्दाख के लोगों के जीवन में नई शुरुआत होगी और जब सबसे ज्यादा टूरिस्ट आने का समय होता है तब वहां अब यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी जो पहले नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि इससे वहां के टूरिज्म और वहां की अर्थव्यवस्था को बहुत मजबूती मिलेगी। [caption id="attachment_360712" align="aligncenter" width="700"]Amit Shah सर्दियों में नहीं थमेगी लद्दाख की 'रफ्तार', सरकार ने किया ये प्रबंध[/caption] अमित शाह ने कहा कि लेह और करगिल जिलों में 14 सौर ऊर्जा योजनाओं पर काम चल रहा है और मुझे विश्वास है कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने यहां के विकास के विषय में ठान लिया है, उससे मुझे लगता है कि आने वाले समय में लेह लद्दाख सौर ऊर्जा उत्पन्न करने वाली सबसे बड़ी UT बन जाएगी। यह भी पढ़ें : पात्रा से ‘एक ट्रिलियन में कितने शून्य’ होते हैं, पूछने वाले कांग्रेस नेता लड़ेंगे चुनाव ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...