Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से 121 पुलिसकर्मी सम्मानित, तीन हरियाणा से

Written by  Arvind Kumar -- August 12th 2020 07:15 PM
जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से 121 पुलिसकर्मी सम्मानित, तीन हरियाणा से

जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से 121 पुलिसकर्मी सम्मानित, तीन हरियाणा से

नई दिल्ली। वर्ष 2020 के लिए ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से 121 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इनमें तीन पुलिस कर्मी हरियाणा से हैं जिनमें शशांक कुमार सावन (एसपी), अनिल कुमार (सब इंस्पेक्टर) और रीता रानी (महिला सब इंस्पेक्टर) शामिल हैं। इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले अन्य कर्मियों में से 15 सीबीआई के, 10-10 मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र पुलिस के, 8 उत्तर प्रदेश पुलिस के और 7-7 कर्मी केरल व पश्चिम बंगाल पुलिस के हैं, तथा शेष कर्मी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। इनमें इक्कीस (21) महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation 2020 बता दें कि इस पदक की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी जिसका उद्देश्‍य अपराध की जांच के उच्च प्रोफेशनल मानकों को बढ़ावा देना और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता की पहचान करना है। पिछले साल यानि 2019 में देश के 96 पुलिस कार्मियों को "जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक" से पुरस्कृत किया गया था। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...