Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

up assembly election: मुलायम सिंह यादव के परिवार में बीजेपी की सेंध, छोटी बहू थामेंगी भाजपा का हाथ!

Written by  Vinod Kumar -- January 16th 2022 12:05 PM -- Updated: January 16th 2022 12:50 PM
up assembly election: मुलायम सिंह यादव के परिवार में बीजेपी की सेंध, छोटी बहू थामेंगी भाजपा का हाथ!

up assembly election: मुलायम सिंह यादव के परिवार में बीजेपी की सेंध, छोटी बहू थामेंगी भाजपा का हाथ!

up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दलबदल और जोड़तोड़ का सिलसिला जारी है। अभी इसी हफ्ते बीजेपी के 3 कैबिनेट मंत्री और कई विधायक पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल होंगी। सूत्रों के अनुसार, अपर्णा की बीजेपी से बातचीत फाइनल हो चुकी है। अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से लड़ा था। कैंट विधानसभा क्षेत्र से 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव दूसरे नंबर पर रही थीं। वह भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। उनके लिए अखिलेश यादव ने प्रचार भी किया था। अपर्णा को करीब 63 हजार वोट मिले थे। अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा यादव हमेशा से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की तारीफ करती आई हैं। यहां तक उन्होंने राम मंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार का चंदा भी दिया था। इसके साथ दत्तात्रेय होसबले कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह बनने पर उनके साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी। एक मीडिया हाउस ने अपर्णा से पूछा था कि आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिए आपकी सहानुभूति रखती हैं? इसके जवाब में अपर्णा ने कहा था कि मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि वह योगी हैं, मेरे परिवार के संस्कार रहे हैं कि मैं संत-महात्माओं का बड़ा सम्मान करती हूं, उस हिसाब से मैं महाराजजी का बहुत सम्मान करती हूं, मैं उन्हें मुख्यमंत्री बनने से पहले से सम्मान देती आई हूं, मुझे नहीं पता था कि वह मुख्यमंत्री बन जाएंगे, बाकी वह गौरक्षक और गौप्रेमी हैं, इसलिए उन्हें नमन है।


Top News view more...

Latest News view more...