Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

up assembly election LIVE UPDATE: यूपी में मतदान जारी, 110 साल की बुजुर्ग महिला ने भी किया मतदान

Written by  Vinod Kumar -- February 10th 2022 10:28 AM -- Updated: February 10th 2022 04:52 PM
up assembly election LIVE UPDATE: यूपी में मतदान जारी, 110 साल की बुजुर्ग महिला ने भी किया मतदान

up assembly election LIVE UPDATE: यूपी में मतदान जारी, 110 साल की बुजुर्ग महिला ने भी किया मतदान

4:40PM सेंड आर्टिस्ट ने मतदाताओं को किया जागरुक नोएडा सेक्टर 119 के एक मतदान केंद्र पर एक रेत कलाकार मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। रूपेश सिंह ने बताया, “पिछले चुनाव में भी मैंने मतदाता जागरूकता अभियान में बहुत मेहनत की थी। पूरी रात मेहनत करके मैंने रेत से इसे तैयार किया है।” 4.20PM अखिलेश यादव का पीएम पर तंज अखिलेश यादव ने बिजनौर में रैली के दौरान कहा, जिस तरह से वोटिंग हो रही है, उससे लग रहा है वोटिंग का रिजल्ट आज ही आ जाएगा। उन्होंने पीएम पर तंज करते कसते हुए खराब मौसम का जिक्र किया और कहा कि असल में मौसम उनका खराब हुआ था। उन्होंने कहा, यूपी में बदलाव के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं।   4:10PM आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा-49 में ईवीएम मशीन बंद आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा-49, बूथ नंबर-56 पर ईवीएम मशीन बंद होने की खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील करते हुए सुचारू रूप से मतदान सुनिश्चित करने को कहा है। 3:30 PM: 58 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 48.24 फीसदी मतदान यूपी के 11 जिलों में 58 सीट पर वोटिंग जारी है। इन 58 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 48.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। 3:30 PM दोपहर 3 बजे तक कहां कितनी फीसदी मतदान? मुजफ्फरनगर में दोपहर 3 बजे तक 52.17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. गाजियाबाद में दोपहर 3 बजे तक 43. 10 फीसदी मतदान, नोएडामें 43 फीसदी मतदान, दादरी सीट पर 49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। आगरा में 47.51 फीसदी मतदान और बागतपत में 50.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। 3:20PM योगी का ड्रेस पहनकर किया वोट राजू कोहली नाम के युवक योगी आदित्यनाथ के स्टाइल में नोएडा में वोट डालने पहुंचा>   01:35PM: हापुड़ में 1 बजे तक 40 फीसदी वोटिंग हापुड़ में 1 बजे तक 40.12 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। धौलाना सीट पर 43.2 फीसदी तो गढ़मुक्तेश्वर में 38.08 फीसदी मतदान हो चुका है।
01:30PM 1 बजे तक 35% वोटिंग
पहले चरण के मतदान में शुरुआती छह घंटों यानी दोपहर 1 बजे तक कुल 35 फीसदी वोटिंग की खबर है। दोपहर 1 बजे तक शामली जिले में सबसे ज्यादा औसतन 41.16 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम गौतमबुद्ध नगर जिले में औसतन 30.53 फीसदी ही वोटिंग हो सकी है।
UP Elections 2022: Cold wave, dense fog fail to lower voters' spirit
01:16 PM खतौली में पोलिंग पार्टी के लोग खुद वोटिंग कर रहेः SP SP ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट नंबर 15, बूथ नंबर 362 पर पोलिंग पार्टी के लोग खुद ही मतदान कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए सुचारू रूप से मतदान कराए।
01: 00 PM: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, 'EVM की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं, लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं!! आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएं'
01: 00 AM: मेरठ के किठौर विधानसभा के ग्राम भड़ोली में सपा और बीजेपी समर्थकों में मारपीट का आरोप, भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा दिया, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई, लेकिन नियंत्रण में हैं।
01: 10 AM: मेरठ में प्रदेश की सबसे बुजुर्ग महिला ने वोट डाला, मां को वोट डलवाने के लिए बेटा गोद में लेकर पहुंचा, शीश कौर नाम की इस महिला की उम्र 110 साल है। महिला ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अछरोंडा में वोट डाला।
UP ASSEMBLY ELECTION
12:30PM: सपा का बीजेपी पर गंभीर आरोप
आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें। @ECISVEEP @OfficeOfDMAgra
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
12:30PM: अमित मालवीय ने जयंत चौधरी पर साधा निशाना जेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जयंत चौधरी के लिए यह कितना जिम्मेदाराना है कि वे इसलिए वोट न डाले, क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वह क्या संदेश दे रहे हैं? क्या उन्होंने जीतने की चाहत को पहले ही छोड़ दिया है, जब वे खुद वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी को वोट क्यों करें? बता दें कि आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा था कि वो मतदान करने नहीं जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें चुनावी रैली को संबोधित करना है।
12:30PM: राकेश टिकैत ने किया मतदान किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी पत्नी, बहू और बेटे के साथ मतदान किया
11:29AM: 11 बजे तक 21.62 प्रतिशत मतदान बुलंदशहर की सात विधानसभा सीटों पर 11:00 बजे तक 21.62% मतदान हुआ।
11:29AM:कैराना में ईवीएम मशीनें खराब
कैराना के बूथ नंबर 255 और 245 पर ईवीएम खराब हुई हैं। प्रशासन इन्हें ठीक करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि वोटर 2-3 घंटे से मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं। कैराना के बूथ नंबर 255 और 245 पर ईवीएम खराब हुई हैं। प्रशासन इन्हें ठीक करने में जुटी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने कहा, पहले 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है। सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
11:06AM: ईवीएम में खराबी की शिकायतें
शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि उन्हें ईवीएम के बारे में कुछ शिकायतें मिली हैं और वे उन मशीनों को बदल रहे हैं। कौर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, कहीं भी कानून-व्यवस्था में व्यवधान की कोई खबर नहीं है।"
जनरल वीके सिंह ने किया मतदान  10:25AM :गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने राजनगर बूथ (मुरादनगर विधानसभा सीट) पर मतदान किया। कल्याण सिंह की पत्नी ने किया मतदान 10:10AM: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पत्नी रमावती देवी ने डाला वोट. कल्याण सिंह का पिछले साल 21 अगस्त को लखनऊ में निधन हो गया था। एसपी बघेल ने डाला वोट 10:09 AM: करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला 9:10 AM सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत आगरा- 7.53 अलीगढ़- 8.26 बागपत- 8.93 मथुरा- 8.30 मुजफ्फरनगर- 7.50 शामली- 7.70 हापुड़ – बुलंदशहर- 7.51 नोएडा-9 गाजियाबाद – 8 फीसदी   8:00AM राहुल गांधी ने ट्वीट कर मतदान की अपील की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि देश को हर डर से आज़ाद करो। बाहर आओ, वोट करो।   7:15 AM CM योगी ने भी की मतदान की अपील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से वोट अपील की है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम…’  
6:49AM उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को चुनाव ड्यूटी में जा रहे अर्द्धसैनिक बल के जवानों की बस को दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान बस से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक ने कुछ जवानों को जैंत में पोलिंग बूथों पर उतार दिया और वह चौमुहां की ओर जाने के लिए बस को राजमार्ग के भरतिया कट पर मोड़ रहा था, तभी मथुरा की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने बस के अगले हिस्से में टक्कर मार दी। लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था मतदान पर पर्यवेक्षण के लिए सभी 11 जिलों के कम से कम 50 फीसदी मतदान स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग तीनों स्तर पर रहेगा। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। पहले चरण में 26027 मतदेय स्थल और 10853 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से कुल 467 आदर्श मतदान केंद्र और 139 समस्त महिलाकर्मी मतदान केंद्र स्थल हैं। UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) का मतदान जारी है। प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 73 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। UP में पहले चरण के चुनाव में योगी सरकार के 9 मंत्रियों की साख दांव पर है।

Top News view more...

Latest News view more...