Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

मोटेरा स्टेडियम से ट्रंप की पाक को नसीहत, भारत की तारीफ में ये कहा

Written by  Arvind Kumar -- February 24th 2020 02:58 PM
मोटेरा स्टेडियम से ट्रंप की पाक को नसीहत, भारत की तारीफ में ये कहा

मोटेरा स्टेडियम से ट्रंप की पाक को नसीहत, भारत की तारीफ में ये कहा

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत से प्यार करता है और हमेशा भारतीय लोगों के लिए एक वफादार और वफादार दोस्त रहेगा। ट्रंप ने अपने संबोधन की शुरुआत 'नमस्ते' के साथ भीड़ का अभिवादन करके की। [caption id="attachment_391075" align="aligncenter" width="700"]US President Donald Trump speak at Namaste Trump event मोटेरा स्टेडियम से ट्रंप की पाक को नसीहत, भारत की तारीफ में ये कहा[/caption] डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत आतंकवादियों को रोकने और उनकी विचारधारा से लड़ने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेरी सरकार पाकिस्तान के साथ सकारात्मक रूप से काम कर रही है ताकि पाकिस्तानी सीमा पर काम करने वाले आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों पर नकेल कसी जा सके। [caption id="attachment_391076" align="aligncenter" width="700"]US President Donald Trump speak at Namaste Trump event मोटेरा स्टेडियम से ट्रंप की पाक को नसीहत, भारत की तारीफ में ये कहा[/caption] अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सिर्फ Indo-Pacific Region में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की Peace, Progress और Security में एक प्रभावी योगदान दे सकते हैं और इसलिए, मैं मानता हूं कि प्रेसिडेंट ट्रंप का इस दशक की शुरुआत में ही भारत आना, एक बहुत बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि आज जो देश भारत का Largest Trading Partner है, वो है अमेरिका। आज भारत की सेनाएं जिस देश के साथ सबसे ज्यादा युद्ध अभ्यास कर रही हैं- वो है अमेरिका। आज जिस देश के साथ भारत की सबसे व्यापक रीसर्च एंड डवलपमेंट पार्टनरशिप है- वो है अमेरिका। यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है : पीएम मोदी ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...