Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी कारगर होगी वैक्सीन, CSIR के वैज्ञानिकों को उम्मीद

Written by  Arvind Kumar -- December 22nd 2020 02:46 PM -- Updated: December 22nd 2020 02:47 PM
कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी कारगर होगी वैक्सीन, CSIR के वैज्ञानिकों को उम्मीद

कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी कारगर होगी वैक्सीन, CSIR के वैज्ञानिकों को उम्मीद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन इंग्लैंड में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में चर्चा है कि कोरोना वैक्सीन क्या इस स्ट्रेन पर कारगर साबित होगी या नहीं? इस बारे CSIR के डॉ. शेखर मंडे ने कहा कि वैक्सीन वायरस के किसी भी म्यूटेशन से लड़ने में कामयाब होगी, ऐसी उम्मीद है।

उन्होंने बताया वैक्सीन और शरीर में पैदा होने वाले एंटीबॉडी वायरस के खिलाफ है। ऐसे में वैक्सीन इस नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी। यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना [caption id="attachment_459899" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus mutations कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी कारगर होगी वैक्सीन, CSIR के वैज्ञानिकों को उम्मीद[/caption] दरअसल ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 मिला है जो बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। ऐसे में लोगों को शंका है कि क्या कोरोना वैक्सीन इस स्ट्रेन पर भी असरदार होगी या नहीं? यह भी पढ़ें- भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, मंदिर से 4 किलो चांदी के छत्र व आभूषण ले उड़े [caption id="attachment_459897" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus mutations कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी कारगर होगी वैक्सीन, CSIR के वैज्ञानिकों को उम्मीद[/caption] इस बीच भारत ने सतर्कता बरतते हुए यूके से आनी वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। ये उड़ाने 22 दिसंबर रात 11:59 बजे से 31 दिसंबर रात 11:59 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित की गई है।  

Top News view more...

Latest News view more...